score Card

मेलबर्न में हार के बाद गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के बीच तीखी बातचीत का वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली करारी हार के एक दिन बाद गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई गर्मागर्म बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली करारी हार के एक दिन बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच हुई गर्मागर्म बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. मैच खत्म होने के तुरंत बाद कैमरे में कैद इस दृश्य में गंभीर नाराज नजर आ रहे हैं और वह कप्तान सूर्यकुमार के साथ गंभीर चर्चा करते दिखे.

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की

दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मात्र 125 रनों पर सिमट गई. युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जबकि हरषित राणा ने 35 रन जोड़े. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका.

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके. उन्होंने शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजकर भारतीय पारी की कमर तोड़ दी. जवाब में मेजबान टीम के कप्तान मिचेल मार्श (26 गेंदों पर 46 रन) और ट्रैविस हेड (15 गेंदों पर 28 रन) ने तेज शुरुआत देकर मैच को एकतरफा बना दिया. हालांकि जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लेकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 40 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली.

मैच के बाद वायरल हुआ वीडियो

मैच के बाद वायरल हुए वीडियो में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के बीच चर्चा काफी गंभीर दिखाई दी. बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान टीम के सहायक कोच मोर्ने मोर्कल और रयान टेन डोशाटे भी मौजूद थे. गंभीर की बॉडी लैंग्वेज से साफ झलक रहा था कि वे टीम की बल्लेबाजी रणनीति और फैसलों से असंतुष्ट थे. वहीं, सूर्यकुमार यादव शांत लहजे में अपनी बात रखते नजर आए.

यह घटना सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है. क्रिकेट प्रेमी यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर टीम के भीतर क्या चल रहा है. अब जब भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है, तो तीसरे टी20 में टीम पर वापसी का भारी दबाव रहेगा. खासकर मिडिल ऑर्डर के कमजोर प्रदर्शन और रणनीतिक चूक पर सवाल उठने लगे हैं.

calender
01 November 2025, 07:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag