score Card

Video:'तू मेरी छम्मक-छल्लो..., T-20 विश्व कप जीतने के बाद महिला खिलाड़ियों का डांस वायरल

भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाया और ICC के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के लोकप्रिय गाने 'छम्मक छल्लो' पर नाचते हुए भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो भी साझा किया गया.

T-20 World Cup: भारत की अंडर-19 महिला टीम ने रविवार को बायुएमास ओवल में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप खिताब सफलतापूर्वक बचा लिया. अजेय टीमों के बीच चल रहे इस मुकाबले में विजेता टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत दर्ज कीं.

यह मैच कम स्कोर वाला था, जिसमें भारत के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को मात्र 82 रनों पर रोककर जीत की नींव रखी. शानदार गेंदबाजी आक्रमण ने विपक्षी टीम को कभी भी जमने नहीं दिया, जिससे यह पक्का हुआ कि भारत पहली पारी में पूरी तरह नियंत्रण में रहे.

मामूली लक्ष्य के साथ, भारत के शीर्ष क्रम ने शुरू से ही आक्रामकता दिखाई. सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत में ही लय बना ली और पहले दो ओवरों में 18 रन बना लिए. हालांकि टीम ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में जी कमालिन को खो दिया, लेकिन उन्होंने अपना आक्रामक रवैया जारी रखा और दक्षिण अफ्रीका को वापसी करने का मौका नहीं दिया.

Gongadi Trisha ने नाबाद पारी खेली

गोंगडी त्रिशा ने नाबाद 44 रन बनाकर शानदार भूमिका निभाई और सानिका चालके के साथ मिलकर 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. दोनों ने सुनिश्चित किया कि आगे कोई और परेशानी न आए और भारत को 8 ओवर शेष रहते जीत दिला दी.

ICC ने शेयर किया वीडियो

मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाया और ICC के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के लोकप्रिय गाने 'छम्मक छल्लो' पर नाचते हुए भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो भी साझा किया गया. अपनी हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एकत्रित हुए, जिनमें से कई फाइनल में पिछड़ने के कारण रो पड़े.

Gongadi Trisha को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज

गोंगडी त्रिशा के असाधारण टूर्नामेंट ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिलाया. उन्होंने प्रतियोगिता का समापन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए किया, 309 रन बनाए और सात विकेट भी लिए, जो उनकी ऑलराउंडर प्रतिभा को दर्शाता है.

इस जीत के साथ, भारत ने अंडर-19 स्तर पर अपना दबदबा फिर से स्थापित किया, जिससे महिला क्रिकेट में एक आशाजनक भविष्य की नींव रखी गई. भारत ने 2023 में होने वाले पहले संस्करण में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर खिताब जीता था.

calender
02 February 2025, 06:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag