score Card

IND PAK: भारत की जीत के हीरो बने विराट, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे, पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ पांचवीं बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है. इस रिकॉर्ड के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ न सिर्फ शानदार शतक जड़ा बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिलाई है. दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की. कोहली की इस ऐतिहासिक पारी ने उन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" का खिताब दिलाया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया जो महान सचिन तेंदुलकर भी नहीं बना सके.

कोहली का ऐतिहासिक कारनामा

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. वह किसी एक टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर भी आईसीसी टूर्नामेंट्स में किसी एक टीम के खिलाफ इतने बार यह सम्मान नहीं जीत पाए थे. इस रिकॉर्ड के साथ कोहली ने सचिन समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है.

भारत की जीत के हीरो बने विराट कोहली

भारत ने इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 241 रनों पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कोहली ने नंबर 3 पर आकर पारी को संभाल लिया. उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए नाबाद शतक जमाया और भारत को शानदार जीत दिलाई. 42.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

ICC टूर्नामेंट्स में कोहली का जलवा

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है.

2012 टी20 वर्ल्ड कप: 78 रन

2015 वनडे वर्ल्ड कप: 107 रन

2016 टी20 वर्ल्ड कप: 55 रन

2022 टी20 वर्ल्ड कप: 82 रन

2025 चैंपियंस ट्रॉफी: 100 रन

टीम इंडिया ने दिखाया दबदबा

कोहली के शतक के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने कोहली के साथ मिलकर भारत को जीत की ओर अग्रसर किया.

कोहली ने कहा- "पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा खास"

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है. इस तरह की पारियां टीम के लिए ज्यादा मायने रखती हैं. मैंने अपनी लय बनाए रखने की कोशिश की और टीम को जिताने पर फोकस किया. यह जीत हमारे लिए बहुत अहम है."

calender
24 February 2025, 10:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag