85वीं सेंचुरी ठोक विरोट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का और रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे में शानदार शतक जड़कर अपनी जबरदस्त फॉर्म जारी रखी. यह उनके वनडे करियर का 54वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 85वां शतक रहा. उन्होंने 91 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे व इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मैच से जिस लय में कोहली ने वापसी की, वह सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार मैचों में उनका बल्ला रन उगल रहा है और वह एक बार फिर टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में ऐतिहासिक शतक

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने महज 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो न केवल दर्शकों के लिए यादगार रहा बल्कि कई रिकॉर्ड्स के लिहाज से भी खास साबित हुआ. यह कोहली के वनडे करियर का 54वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 85वां शतक रहा.

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की ओर तेज कदम
इस शतक के साथ विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच अंतरराष्ट्रीय शतकों का फासला घटकर सिर्फ 15 रह गया है. सचिन के नाम जहां 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, वहीं कोहली 85 शतक पूरे कर चुके हैं. जिस रफ्तार से कोहली रन बना रहे हैं, उससे यह माना जा रहा है कि वह आने वाले समय में इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का दबदबा
विराट कोहली ने इस पारी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. भारतीय सरजमीं पर यह कोहली का 41वां शतक रहा, जो घरेलू मैदानों पर उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई ऊंचाइयां 
केवल वनडे ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उनके नाम अब कीवी टीम के खिलाफ 10 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हो चुके हैं, जिससे उन्होंने जो रूट, जैक कैलिस और खुद सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

टीम इंडिया के लिए भरोसे का नाम
विराट कोहली की यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है, खासकर बड़े टूर्नामेंट्स और अहम सीरीज के लिहाज से. अनुभव, तकनीक और आत्मविश्वास का जो मेल कोहली के खेल में दिख रहा है, वह उन्हें एक बार फिर विश्व क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित कर रहा है. कोहली का यह प्रदर्शन साफ दिखाता है कि वह अभी लंबी रेस के घोड़े हैं और आने वाले समय में कई और कीर्तिमान उनके नाम हो सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag