IND vs NZ: शतक लगाकर आउट हुए डेरिल मिचेल, विराट कोहली ने बाउंड्री पर किया कुछ ऐसा कि वायरल हुआ वीडियो
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेलें जा रहे तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली और डेरिल मिचेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कोहली मिचेल को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं.

IND vs NZ: इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 131 गेंदों पर 137 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
यह उनका भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक था. इससे पहले राजकोट में उन्होंने नाबाद 131 रन बनाए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली मिचेल को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं.
मिचेल का शानदार शतक
मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए जबरदस्त 219 रनों की साझेदारी की. फिलिप्स ने भी 88 गेंदों पर 106 रन बनाए. दोनों की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने भी 3 विकेट चटकाए. हालांकि मिचेल को मोहम्मद सिराज ने आउट किया.
आउट होने के बाद जब मिचेल पवेलियन की ओर जा रहे थे, तब बाउंड्री के पास खड़े विराट कोहली ने पहले जोरदार तालियां बजाईं. उन्होंने मिचेल की शानदार पारी की सराहना की. फिर मजाकिया अंदाज में विराट ने उन्हें हल्का सा धक्का देकर मैदान से बाहर भेज दिया.
वायरल हुआ विराट-मिचेल का वीडियो
विराट और मिचेल का यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस इसे "दिन का सबसे मजेदार पल" कह रहे हैं. विराट कोहली अक्सर मैदान पर गुस्से के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐसे हल्के-फुल्के और दोस्ताना पल भी उनके व्यक्तित्व को खूबसूरत बनाते हैं. मिचेल भी मुस्कुराते हुए मैदान से बाहर गए.
Virat literally pushing Daryl Mitchell off the field😭 Us Kohli saab us😂 pic.twitter.com/LTDEAkchaA
— s (@yaayerhs) January 18, 2026
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. 8 विकेट गवां कर 337 रन बनाया और भारत को 338 रनों का टारगेट दिया गया है. हालांकि अभी खबर लिखने तक भारत ने अपना 6 विकेट खो दिया है.


