अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के शपथ समारोह को किया संबोधित
18 जनवरी 2026 को अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी (AAP) के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जोरदार संबोधन दिया.

गुजरात: अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है. भाजपा इतनी डरी हुई है कि आपकी सभा रोकने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं के जज्बे से सभा सफल रही.
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 30 साल से भाजपा डर और भ्रष्टाचार के सहारे सरकार चला रही है. उनके मंत्री-विधायक चोर हैं और गुजरात को लूट रहे हैं. 2027 में गुजरात की सत्ता बदलने वाली है और फिर भाजपा वाले जेल जाएंगे.
भाजपा का विनाशकाल शुरू
जरीवाल ने कहा, "विनाशकाले विपरीत बुद्धि". जब किसी का विनाश होता है तो भगवान सबसे पहले उसकी बुद्धि खत्म कर देता है. गुजरात में भाजपा का भी यही हाल हो रहा है. 30 साल बाद उनकी सत्ता हिलने लगी है और जाने का समय आ गया है. भाजपा ने निकोल में होने वाली आपकी बैठक रोकने की पूरी कोशिश की. स्टेज तोड़ दिया, कुर्सियां फेंक दीं और परमिशन रद्द करवा दी. लेकिन कार्यकर्ताओं की मेहनत से दो घंटे में 50 किमी दूर साणंद में नई व्यवस्था बनाई गई और हजारों लोग जुटे.
जूता फेंकने की घटना से भाजपा की पोल खुली
केजरीवाल ने बताया कि दो दिन पहले गोपाल इटालिया पर जूता फेंकवाया गया. लेकिन जिसने जूता फेंका, उसने खुद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और कहा कि भाजपा के एक नेता ने 50 हजार रुपये और शराब देकर यह काम करवाया. इससे भाजपा की साजिश सामने आ गई.
उन्होंने कहा कि भाजपा हमारी सभाएं रद्द करवाती है, नेताओं पर जूते फेंकवाती है और कार्यकर्ताओं को जेल में डालती है. प्रवीण राम, राजू करपड़ा समेत कई नेता तीन महीने से जेल में हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने करदा प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई.
जेल से डरने की जरूरत नहीं, गुजरात बदलेगा
केजरीवाल ने कहा कि चैतर वसावा को भी गरीब आदिवासियों के लिए आवाज उठाने पर कई बार जेल में डाला गया. जेल में बंद नेताओं के परिवारों को सलाम. भाजपा पूरे गुजरात में दमन चला रही है. गुजरात कभी देश का सबसे अमीर राज्य था, लेकिन 30 साल में भाजपा ने इसे खोखला कर दिया. किसानों को बीज, खाद, पानी नहीं मिल रहा. युवाओं को नौकरी नहीं, नकली शराब पिलाई जा रही है. व्यापारी, महिलाएं, उद्योगपति सब दुखी हैं.
आप की सरकार आएगी तो करदा प्रथा खत्म होगी
अगर आपकी सरकार बनी तो करदा प्रथा खत्म करेंगे. किसानों को बीज, खाद, पानी देंगे. नकली शराब बंद होगी. युवाओं को रोजगार मिलेगा. भाजपा डर और भ्रष्टाचार से चल रही है. पंचायत से लेकर राज्य तक भ्रष्टाचार है.
आवाज उठाने वाले को जेल में डाल देते हैं. लेकिन अब गुजरात के लोगों को डर निकालना होगा. जेल से डरने की जरूरत नहीं. जेल में भी अच्छा खाना मिलता है. मैं, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन सब जेल से बाहर आ गए.
भाजपा में शामिल होते तो चोरी साबित होती
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कहती है मैंने चोरी की. अगर चोरी की होती तो आज भाजपा में शामिल हो जाता. मैंने चोरी नहीं की, इसलिए हिम्मत है इन्हें चुनौती देने की. झूठे केस लगाए गए, लेकिन आप टूटेगी नहीं, बल्कि गुजरात में सत्ता बदल देगी.
गुजरात के महान पुत्रों की धरती, अब सम्मान की लड़ाई
गुजरात सरदार पटेल और गांधी की धरती है. हम कसम खाकर जाएंगे कि गुंडाराज खत्म करेंगे. चुनाव में दो साल बचे हैं. अत्याचार बढ़ेगा, लेकिन हम तैयार हैं. दिल्ली और पंजाब में भी लोग भाजपा-कांग्रेस को उखाड़ फेंका. गुजरात में भी ऐसा होगा. हमारे पास पैसे नहीं, सच्चाई की ताकत है. भगवान गुजरात की जनता के साथ है. कार्यकर्ता घर-घर जाएं, बूथ मजबूत करें. यह आर-पार की लड़ाई है. जीत आपकी होगी.
गोपाल राय का आह्वान: होली के बाद गांधी
नगर कूचगुजरात प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि भाजपा ने डर से सभा रोकी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने हार नहीं मानी. दिल्ली-पंजाब की तरह यहां भी परिवर्तन होगा. होली के बाद गांधीनगर कूच के लिए तैयार रहें. बजट सत्र में किसानों की सुनवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा. बूथ स्तर पर मजबूत टीम बनाएं.


