हत्या के बाद 10 दिन जलाई लाश, नीली बाल्टी में भर टैक्सी से भागने की कोशिश; यूपी से आया सनसनीखेज मामला
उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है. एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने अपनी तीसरी पत्नी जिसके साथ वह लिव-इन में रह रहा था, उसकी हत्या कर शव को 10 दिन तक टुकड़ों में जलाता रहा.

उत्तर प्रदेश: यूपी के झांसी शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने अपनी तीसरी पत्नी (लिव-इन पार्टनर) की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को 10 दिन तक घर में ही टुकड़ों में जला कर सबूत मिटाने की कोशिश की.
आखिर में बचे अवशेषों को नीले बॉक्स में भरकर ठिकाने लगाने के लिए टैक्सी बुक की, लेकिन ड्राइवर की सूचना पर पुलिस ने मामला पकड़ लिया. आरोपी अभी फरार है.
हत्या की पूरी कहानी
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की ब्रह्मनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी राम सिंह (या बृजभान). उनकी पहली पत्नी अलग रहती है, दूसरी पत्नी गीता भी शहर में अलग है. तीसरी महिला प्रीति सिंह (41 वर्ष) के साथ वे लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे. कुछ समय से दोनों के बीच पैसों और अन्य विवाद चल रहे थे. प्रीति लगातार पैसे मांग रही थी, जिससे राम सिंह परेशान था.
8 जनवरी को विवाद के बाद राम सिंह ने प्रीति की हत्या कर दी. जिसके बाद शव को कमरे में ही रख दिया.दुर्गंध छिपाने और सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने शव के टुकड़े किए और धीरे-धीरे घर में ही आग लगाकर जला दिए. यह क्रूर प्रक्रिया लगभग 10 दिनों तक चली.
नीला बॉक्स और टैक्सी ड्राइवर का रोल
शनिवार रात राम सिंह ने बचे हुए अधजले अवशेषों, हड्डियों और राख को नीले बॉक्स में भर लिया. उसने ऑटो/टैक्सी ड्राइवर जय सिंह पाल को 400 रुपये में बुक किया और बोला कि बॉक्स को मिनर्वा चौराहे तक पहुंचाना है.
आरोपी खुद बाइक से पीछे-पीछे आ रहे था. रास्ते में ड्राइवर को बॉक्स से दुर्गंध और पानी टपकता दिखा. संदेह होने पर उन्होंने बॉक्स खोलने की बात की, लेकिन राम सिंह वहां से फरार हो गया. ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
नबाबाद और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. बॉक्स खोलने पर जली हुई हड्डियां, कटे अंग और राख मिली. यह देखकर पुलिस हैरान रह गई. फिर ब्रह्मनगर कॉलोनी पहुंचकर मकान की तलाशी ली, लेकिन राम सिंह भाग चुका था. मृतक की दूसरी पत्नी गीता से पूछताछ में हत्या का पूरा राज खुला.
पुलिस ने राम सिंह के बेटे नितिन समेत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद शव को जला दिया गया था. अब ठिकाने लगाने की कोशिश में आरोपी फंस गया.


