चीन के बाओटू शहर में ब्लास्ट की वजह से लगा भूकंप जैसा झटका, 2 की मौत तो 5 लोग लापता
रविवार दोपहर चीन के बाओटू शहर में बड़ा धमाका देखने को मिला. एक बड़े स्टील प्लांट में ब्लास्ट से कई लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

नई दिल्ली: चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में स्थित बाओटू शहर में रविवार दोपहर एक बड़े स्टील प्लांट में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ. इस धमाके की ताकत इतनी ज्यादा थी कि आसपास के इलाकों में भूकंप जैसा झटका महसूस हुआ और कई इमारतें हिल गई. स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. इस धमाके के बाद से अब तक 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
कब और कैसे हुआ धमाका ?
यह हादसा बाओगांग यूनाइटेड स्टील कंपनी के प्लेट प्लांट में दोपहर लगभग 3 बजे के करीब हुआ. कंपनी बाओटू की प्रमुख स्टील उत्पादक है. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में भारी धुआं फैल गया और आग की लपटें आसमान में उठने लगी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आग ने कारखाने के बड़े हिस्से को घेर लिया था. धमाके की वजह से आसपास के इलाकों में साफ कंपन महसूस हुए, जिससे लोग डर गए.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है और 66 लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती है. इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 5 लोग अभी भी लापता है. बचाव दल उन्हें ढूंढने में जुटे हुए हैं.
An explosion occurred at a factory in western Baotou City, north China's Inner Mongolia Autonomous Region, at around 3 p.m. Sunday, local authorities said. The blast caused noticeable tremors in its surrounding areas. Casualties remain unclear as rescue operations are underway. pic.twitter.com/pWLcidyxgO
— China Xinhua News (@XHNews) January 18, 2026
बचाव कार्य और जांच
घटना के तुरंत बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड, इमरजेंसी टीम और इनर मंगोलिया की रेस्क्यू फोर्सेस मौके पर पहुंच गईं. बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और लापता लोगों की तलाश में पूरी ताकत लगाई जा रही है.
कंपनी ने भी सभी संसाधन लगा दिए हैं ताकि जल्द से जल्द लापता लोगों को ढूंढा जा सके. विस्फोट के कारणों की जांच शुरू हो चुकी है. अभी तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं.
औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल
चीन में पिछले कुछ सालों में कई बड़े फैक्ट्री हादसे हो चुके हैं. ऐसे विस्फोट अक्सर सुरक्षा नियमों की अनदेखी या रखरखाव की कमी से होते हैं. इस घटना ने फिर से औद्योगिक क्षेत्र में सख्त नियमों और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत पर जोर दिया है.
स्थानीय निवासी अब डरे हुए हैं कि कहीं ऐसा हादसा दोबारा न हो. अधिकारियों ने बताया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


