72 से 42 सीटों तक पहुंचाने वाले के लिए JDU में कोई जगह नहीं...ललन सिंह ने लगाया आरसीपी सिंह की वापसी पर फुल स्टॉप
जनता दल यूनाइटेड( जेडीयू ) में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की पार्टी में वापसी को लेकर चल रही अटकलों के बीच अब जेडीयू के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयानों ने विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जेडीयू को डुबोने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं हैं.

बिहार : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की फिर से पार्टी में वापसी को लेकर खबर चल रही थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के सीनियर नेता ललन सिंह ने उनकी पार्टी में वापसी पर रोक लगा दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी में आरसीपी सिंह के लिए कोई भी जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू को डुबोने वालों के लिए पार्टी में कोई भी जगह खाली नहीं है.
आपको बता दें कि ललन सिंह का आरसीपी सिंह के लिए इस तरह का बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले ही उनकी पार्टी में वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेडीयू में आरसीपी सिंह की नो एंट्री है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कही भी किसी का स्थान खाली नहीं है. उन्होंने आरसीपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, एक समय में जेडीयू के पास 72 सीटें थीं, फिर पार्टी 42 सीटों पर सिमट गई. 72 से 42 सीट तक पहुंचाने वाले फिर से पार्टी में आकर क्या करेंगे ?
42 से बढ़कर 85 सीटों तक पहुंची JDU
पार्टी में वापसी आसान नहीं
हालांकि, अब ललन सिंह के द्वारा दिए गए बयान से यह साफ हो गया है कि आरसीपी सिंह की जेडीयू में फिर से वापसी आसान नहीं है. इससे उनके पार्टी में वापसी को लेकर चली रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. जिससे यह भी तय हो गया कि आरसीपी सिंह की पार्टी में वापसी नहीं हो सकती है.


