बंगाल से 15 साल का जंगलराज खत्म हो...सिंगूर रैली में PM मोदी ने TMC पर साधा निशाना, कहा- घुसपैठियों को वापस भेजना होगा

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच आज यानी रविवार को पीएम मोदी का सिंगूर में रैली हैं. इस दौरान उन्होंने टीएमसी सरकार और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां से घुसपैठियों को वापस भेजना होगा. अब हर कोई चाहता है कि यहां से 15 साल का जंगल राज खत्म हो.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

सिंगूर : पश्चिम बंगाल के सिंगूर में आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर सीधा और तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लंबे समय से अराजकता और अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है, जिसे अब खत्म करना जरूरी है. प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि राज्य से घुसपैठियों को वापस भेजना होगा और बंगाल की जनता भी यही चाहती है कि पिछले 15 वर्षों से चला आ रहा “जंगल राज” समाप्त हो.

तृणमूल के कुशासन से जनता त्रस्त

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से पूरी तरह ऊब चुके हैं. उनका कहना था कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि जनता अब बदलाव के मूड में है और आगामी विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है.

घुसपैठ का मुद्दा और फर्जी दस्तावेजों का आरोप
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार की शह पर बड़ी संख्या में लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह न केवल राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि स्थानीय लोगों के अधिकारों पर भी चोट है. प्रधानमंत्री के अनुसार, ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें वापस भेजना अब जरूरी हो गया है.

बांग्ला भाषा और शास्त्रीय दर्जे का मुद्दा
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भाषा और सांस्कृतिक सम्मान का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में सत्ता में आने के बाद बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिला. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी लंबे समय तक केंद्र में यूपीए सरकार का हिस्सा रही, लेकिन उस दौरान बांग्ला को यह सम्मान नहीं मिल सका. प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की संस्कृति और गौरव को सही सम्मान भाजपा सरकार ने दिया है.

केंद्र की योजनाओं में रोड़ा बनने का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे बंगाल की जनता की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन तृणमूल सरकार केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचने से रोक रही है. उन्होंने सवाल किया कि जो सरकार जनता के हितों के खिलाफ काम करती है, क्या उसे दंडित नहीं किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि बंगाल की जनता आने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी.

शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार का आरोप
प्रधानमंत्री ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी तृणमूल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बंगाल की शिक्षा प्रणाली भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है, जिसके कारण छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के चलते शिक्षकों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि अगर वे शिक्षा व्यवस्था को बचाना चाहते हैं, तो भाजपा को समर्थन देना होगा.

वंदे मातरम् को विकास का मंत्र बताया
सभा के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और पूरे देश के विकास के लिए “वंदे मातरम्” को मंत्र बनाना होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के रास्ते पर चलकर ही बंगाल अपनी पुरानी पहचान और गौरव को वापस पा सकता है. प्रधानमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि वे एक मजबूत और ईमानदार सरकार के लिए मतदान करें, ताकि राज्य को भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्त किया जा सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag