ट्रंप की बड़ी धमकी! ग्रीनलैंड के बाद अब इस शख्स पर मुकदमा ठोकने की तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर आग बबूला होकर कठोर कदम उठाने जा रहे हैं. उन्होंने बड़े बैंक जेपी मॉर्गन चेस और उसके सीईओ जेमी डिमन पर मुकदमा करने की धमकी दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने बड़े बैंक जेपी मॉर्गन चेस और उसके सीईओ जेमी डिमन पर मुकदमा करने की धमकी दी है. ट्रंप का कहना है कि बैंक ने उन्हें गलत तरीके से वित्तीय सेवाओं से वंचित किया. यह धमकी ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी. आइए जानते हैं इस पूरे मामले की सच्चाई.
ट्रंप की धमकी और आरोप
ट्रंप ने हाल ही में ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि वे अगले दो हफ्तों में जेपी मॉर्गन चेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. उनका मुख्य आरोप है कि 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए दंगों के बाद बैंक ने उन्हें 'डीबैंक' किया, यानी उनकी बैंकिंग सुविधाएं रोक दी. ट्रंप ने इसे अनुचित और गलत बताया.
उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप ने जेमी डिमन को फेडरल रिजर्व चेयरमैन का पद ऑफर किया था. ट्रंप ने इस रिपोर्ट को झूठा करार दिया और कहा कि ऐसी कोई पेशकश कभी नहीं हुई.
6 जनवरी दंगों का कनेक्शन
यह विवाद 2021 के कैपिटल हिल हमले से जुड़ा है. ट्रंप का दावा है कि दंगों के बाद जेपी मॉर्गन चेस और बैंक ऑफ अमेरिका जैसे बड़े बैंकों ने उनके खातों पर पाबंदी लगा दी या जमा राशि स्वीकार करने से मना कर दिया.
ट्रंप ने कई बार ये आरोप लगाए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं दिए. दोनों बैंकों ने इन दावों को पूरी तरह नकार दिया है. ट्रंप के मुताबिक, यह राजनीतिक आधार पर उनके खिलाफ साजिश है.
क्या रहा बैंक का जवाब
जेपी मॉर्गन चेस की प्रवक्ता ट्रिश वेक्सलर ने ट्रंप के आरोपों का साफ-साफ खंडन किया. उन्होंने कहा कि बैंक 8 करोड़ से ज्यादा अमेरिकियों को सेवाएं देता है और किसी का खाता राजनीतिक या धार्मिक विचारों के आधार पर बंद नहीं किया जाता. जेमी डिमन ने भी रिपोर्ट को गलत बताया और कहा कि कोई जॉब ऑफर नहीं मिला. साथ ही, उन्होंने मौजूदा आर्थिक नेतृत्व की प्रशंसा की.
जेमी डिमन ने दी थी चेतावनी
यह टकराव ट्रंप और अमेरिकी आर्थिक विशेषज्ञों के बीच लंबे समय से चल रहा है. हाल ही में जेमी डिमन ने चेतावनी दी थी कि ट्रंप के फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर हमले केंद्रीय बैंक की आजादी को कमजोर कर सकते हैं. इससे ब्याज दरों पर बुरा असर पड़ सकता है.
ट्रंप ने जवाब में पॉवेल को 'खराब अधिकारी' कहा. पॉवेल का कार्यकाल मई 2026 में खत्म हो रहा है, लेकिन ट्रंप ने उनके उत्तराधिकारी का नाम अभी नहीं बताया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उनके दिमाग में एक उम्मीदवार है.


