विराट कोहली के निशाने पर होंगे सचिन तेंदुलकर, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 'क्रिकेट के भगवान' का वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा ध्वस्त
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक खास और बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ने वाले हैं. 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान यह कारनामा होगा.

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट सिर्फ 25 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लेंगे. इससे वे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 28,000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
विराट का मौजूदा स्कोर
विराट कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 623 पारियों में 27,975 रन बनाए हैं. उन्हें 28,000 रन तक पहुंचने के लिए महज 25 रनों की जरूरत है. अगर वे पहले वनडे में ही यह आंकड़ा छू लेते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर के 644 पारियों के रिकॉर्ड को आसानी से पीछे छोड़ देंगे.
सचिन ने अपने करियर में कुल 34,357 रन बनाए थे. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 666 पारियों में 28,016 रन जोड़े थे. विराट की यह रफ्तार दिखाती है कि वे आने वाले समय में और भी बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं.
सचिन और संगकारा के बाद तीसरे बल्लेबाज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन का आंकड़ा सिर्फ दो खिलाड़ी ही पार कर पाए हैं और वो हैं सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा. विराट यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बनेंगे. खास बात यह है कि विराट ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे में उनका जलवा बरकरार है. वे पहले ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और कई रिकॉर्ड उनके नाम हैं.
भारत और न्यूजीलैंड कब और कहां भिड़ेगी ?
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने आएगी.. वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा में होगी. दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा मैच 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इसके बाद टी20 सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी तक चलेगी. यह टी20 सीरीज 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण है. विराट वनडे में खेलेंगे और उनकी फॉर्म पर सभी की नजरें होंगी.
विराट की शानदार उपलब्धियां
विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है. उन्होंने वनडे में 50 से ज्यादा शतक लगाए हैं और कई बार टीम को मुश्किल हालात से निकाला है. 2025 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़े. अब यह सीरीज उनके लिए नया इतिहास रचने का मौका है. फैंस को उम्मीद है कि विराट जल्द ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.


