score Card

'हम सिर्फ भाई-बहन हैं..' मोहम्मद सिराज और जनई भोसले ने 'डेटिंग रूमर्स को किया खारिज

Mohammed Siraj Janai Bhosle Rumours: हाल ही में मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के बीच डेटिंग की अफवाहें जोरों पर थी, लेकिन अब दोनों ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर एक वायरल तस्वीर के बाद ये अफवाहें फैलने लगी थी कि सिराज और जनाई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब दोनों ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Mohammed Siraj Janai Bhosle Rumours: दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Zanai Bhosle) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. हाल ही में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ उनकी एक फोटो वायरल हुई, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाहें तेजी से फैलने लगी. हालांकि, अब जनाई ने इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाते हुए सच सभी के सामने रखा है. 

जनाई भोसले और सिराज को एक रेस्तरां में साथ देखा गया था, जिसके बाद यह तस्वीर इंटरनेट पर छा गई.लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन जनाई ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन अफवाहों का खंडन किया है. 

डेटिंग की अफवाहों पर जनाई का जवाब

जनाई भोसले ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मेरे प्यारे भाई. इसके जरिए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सिराज के साथ उनका रिश्ता सिर्फ भाई-बहन का है. सिराज ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया और लिखा, "मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं. बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं.जैसे मैं लाई चांद सितारों में. मेरी बहना है एक हजारों में."  

कौन हैं जनाई भोसले?

जनाई भोसले दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती हैं और अपनी दादी की तरह संगीत की दुनिया में अपना नाम कमा चुकी हैं. उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स में अपनी आवाज दी है, जिनमें केहंदी है और सइंया बिना जैसे गाने शामिल हैं. 

फिल्मों में कर रही हैं डेब्यू

जनाई जल्द ही बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं.वह संदीप सिंह की फिल्म द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज में नजर आएंगी, जिसमें वह रानी सई बाई का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म को लेकर जनाई काफी उत्साहित हैं और इसे अपने करियर का बड़ा अवसर मानती हैं. 

सोशल मीडिया पर एक्टिव जनाई

जनाई भोसले सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.फरवरी 2023 में इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने वाली जनाई के अभी 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.उनकी हर पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं और उनके गानों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी लेते हैं. 

फैंस का मिला समर्थन

सिराज और जनाई की इस सफाई के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी दोस्ती और भाई-बहन के रिश्ते की सराहना की और दोनों को शुभकामनाएं दी.

calender
27 January 2025, 01:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag