score Card

जो ग्लेन मैकग्राथ, वसीम अकरम और बुमराह भी नहीं कर सके, एजबेस्टन टेस्ट में आकाशदीप ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि

एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया. शुभमन गिल ने 430 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीता, जबकि आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने माइकल होल्डिंग का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एजबेस्टन में रविवार 6 जुलाई को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी. यह जीत न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर भारी थी, बल्कि इसके पीछे खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन भी यादगार रहे. भारत की इस धमाकेदार जीत के दो नायक रहे. बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आकाश दीप.

शुभमन गिल का शानदार फॉर्म

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल ने इस टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में उन्होंने कुल 430 रन बनाए और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी मिला. गिल की तकनीक और आत्मविश्वास ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पस्त कर दिया. उनकी पारी टीम इंडिया के लिए रीढ़ साबित हुई.

आकाश दीप की गेंदबाज़ी से इतिहास रचा

इस मैच में भारत की जीत का असली हीरो तेज गेंदबाज आकाश दीप रहे. उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए, जिसमें दूसरी पारी में 6 विकेट शामिल हैं. उन्होंने 99 रन देकर छह विकेट लिए और चौथी पारी में एजबेस्टन में पांच विकेट लेने वाले पहले विदेशी तेज गेंदबाज बन गए. इससे पहले यह कारनामा सिर्फ स्पिनर नाथन लियोन कर सके थे.

पैट कमिंस का रिकॉर्ड टूटा

आकाश दीप ने पैट कमिंस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने 2019 में एजबेस्टन में 32 रन देकर चार विकेट लिए थे. आकाश दीप ने दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया.

49 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट (10/187) लेकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. वह 1976 के बाद पहले गेंदबाज बने जिन्होंने इंग्लैंड की शीर्ष पांच में से चार बल्लेबाजों को एक ही टेस्ट की एक पारी में आउट किया. उन्होंने हैरी ब्रुक, बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

होल्डिंग जैसी दुर्लभ उपलब्धि

यह कारनामा आखिरी बार माइकल होल्डिंग ने किया था. 1976 में होल्डिंग ने यह कमाल कर दिखाया था और अब लगभग पांच दशक बाद आकाश दीप ने यह दुर्लभ रिकॉर्ड दोहराया.

महान गेंदबाजों को भी नहीं मिला ऐसा मौका

वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्राथ और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज भी इस तरह की उपलब्धि हासिल नहीं कर सके, जो बताता है कि आकाश दीप का प्रदर्शन कितना खास रहा. उनकी यह गेंदबाजी न सिर्फ भारत की जीत में निर्णायक रही, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाजी के इतिहास में भी दर्ज हो गई.

calender
07 July 2025, 02:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag