score Card

पाकिस्तानी नाव की घुसपैठ? महाराष्ट्र तट पर संदिग्ध बोट दिखने से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रेवदांडा तट के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तटीय इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रेवदांडा तट के पास रविवार रात एक संदिग्ध नाव देखी गई, जिसे संभवत: एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव बताया जा रहा है. इस घटना के बाद, पुलिस और समुद्री सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन और जांच को तेज कर दिया है. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है, खासकर तब जब ये इलाका 26/11 मुंबई हमलों की भयावह यादों से जुड़ा रहा है. 

कोर्लई तट से दो समुद्री मील दूर दिखी नाव

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात नौसेना के रडार पर ये नाव कोर्लई तट से करीब दो नॉटिकल मील दूर देखी गई. शुरुआती अनुमान है कि ये एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव हो सकती है, हालांकि इसकी पहचान और अन्य विवरण तभी स्पष्ट होंगे जब नाव को पकड़ लिया जाएगा.

नाव बहकर तट पर पहुंचने की आशंका

अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ये आशंका जताई जा रही है कि नाव समुद्र में बहती हुई रायगढ़ तट तक आ गई हो. नाव के देखे जाने के तुरंत बाद तटीय इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया. नाव की सूचना मिलते ही रायगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDDS), क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) के साथ-साथ भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रात में ही तलाशी अभियान शुरू किया गया. हालांकि मौसम की खराबी के कारण ऑपरेशन में रुकावट आई.

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

रायगढ़ की एसपी अंचल दलाल खुद तट पर पहुंचीं और स्थिति की निगरानी की. उन्होंने नाव तक पहुंचने के लिए एक बार्ज का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें लौटना पड़ा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे रायगढ़ जिले में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थानीय नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा गया है.

26/11 की पुनरावृत्ति ना हो, सतर्क सुरक्षा एजेंसियां

गौरतलब है कि नवंबर 2008 में 10 भारी हथियारों से लैस आतंकवादी पाकिस्तानी नौका से मुंबई के तट पर पहुंचे थे और तीन दिन तक शहर में आतंक मचाया था, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी. उस भयावह घटना की याद में, ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सुरक्षा एजेंसियां अब किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहतीं.

calender
07 July 2025, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag