score Card

ऑस्ट्रेलिया के सामने कैसा है भारत का रिकॉर्ड? जानें हेड टू हेड पूरी कहानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में शुभमन गिल पहली बार कप्तानी करेंगे. अब तक के रिकॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को बढ़त रही है, लेकिन भारत ने हाल के वर्षों में बेहतर प्रदर्शन किया है. यह सीरीज गिल और टीम इंडिया के लिए बड़ी परीक्षा होगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India vs Australia ODI 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा ही जबरदस्त उत्साह और रोमांच से भरे होते हैं. अब एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज पर टिकी हैं, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस बार खास बात यह है कि भारत की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी, जबकि मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालेंगे. यह सीरीज न केवल टीमों के लिए, बल्कि शुभमन के लिए कप्तान के रूप में पहली बड़ी परीक्षा होगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे रिकॉर्ड

अब तक दोनों देशों के बीच 152 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीत, जबकि भारत ने 58 मुकाबले अपने नाम किए हैं. 1980 से चले आ रहे इस क्रिकेटीय इतिहास में कई यादगार पल दर्ज हैं, जो फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं.

ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की धरती भारतीय टीम के लिए हमेशा कठिन रही है. अब तक भारत ने वहां 54 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से केवल 14 में जीत, 38 में हार, और 2 मुकाबले बिना नतीजे के रहे हैं. जीत का प्रतिशत केवल 26% रहा है, हालांकि पिछले कुछ सालों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कई अहम मैच जीते हैं.

रिकॉर्ड बुक में भारत

सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो भारत ने 29 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 338/9 रन बनाए थे. वहीं 1991 में पर्थ में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 107 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके अलावा, मेलबर्न में दो बार भारत ने कंगारुओं को 8 विकेट से मात दी है.

कंगारुओं की धरती पर रन मशीन

जब बात ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों की होती है, तो रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्होंने वहां 19 वनडे मैचों में 990 रन बनाए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं. उनका औसत 58.23, चार शतक और 29 छक्के इस बात के गवाह हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया में कितने खतरनाक हैं. खास तौर पर 2016 में पर्थ में खेली गई नाबाद 171 रनों की पारी आज भी याद की जाती है.

क्या रचेंगे इतिहास?

इस सीरीज में भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. जहां एक ओर शुभमन गिल के पास खुद को एक सक्षम कप्तान साबित करने का मंच होगा, वहीं दूसरी ओर भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर प्रदर्शन की बड़ी जिम्मेदारी होगी. तेज़ पिचों और घरेलू दर्शकों के समर्थन से लैस ऑस्ट्रेलिया को मात देना आसान नहीं होगा, लेकिन अगर टीम इंडिया सामूहिक प्रयास दिखाए, तो यह सीरीज यादगार साबित हो सकती है.

calender
16 October 2025, 01:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag