चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल का रोमांच, बारिश ने खेल बिगाड़ा तो क्या होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत की कोशिश होगी कि वह तीसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम करे, जबकि न्यूजीलैंड अपना दूसरा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा. न्यूजीलैंड ने पिछली बार यह खिताब वर्ष 2000 में जीता था. हालांकि, भारत को मजबूत टीम माना जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में लेना भी सही नहीं होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारत की कोशिश होगी कि वह तीसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम करे, जबकि न्यूजीलैंड अपना दूसरा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा. न्यूजीलैंड ने पिछली बार यह खिताब वर्ष 2000 में जीता था. हालांकि, भारत को मजबूत टीम माना जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में लेना भी सही नहीं होगा. 2019 के वनडे विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ ऐसा ही हुआ था, जब मैच टाई होने के बावजूद बाउंड्री काउंट नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था.
अगर फाइनल मैच टाई हुआ तो क्या होगा?
अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला टाई होता है तो इसका फैसला सुपर ओवर के जरिए किया जाएगा. यदि सुपर ओवर में भी मैच टाई हो जाता है, तो तब तक सुपर ओवर खेले जाते रहेंगे जब तक कोई स्पष्ट विजेता नहीं मिल जाता. यह नियम 2019 विश्व कप की विवादास्पद स्थिति से बचने के लिए लाया गया है, जिसमें न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर हार का सामना करना पड़ा था.
अगर बारिश ने फाइनल मैच बिगाड़ा तो?
अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पाकिस्तान में तीन मुकाबले बारिश से प्रभावित हुए हैं, हालांकि दुबई में खेले गए मैचों पर मौसम का ज्यादा असर नहीं पड़ा है. फाइनल मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां बारिश की संभावना बहुत कम है.
लेकिन अगर बारिश के कारण फाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है और पूरा नहीं हो पाता, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसा पहले 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी हो चुका है, जब भारत और श्रीलंका ने बारिश के कारण ट्रॉफी साझा की थी. उस मैच में दो दिन तक 110 से ज्यादा ओवर खेले गए थे, लेकिन बावजूद इसके परिणाम नहीं निकला था.
भारत बनाम न्यूजीलैंड: कौन रहेगा हावी?
भारत इस मुकाबले में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा. टीम ने लगातार सात वनडे मैच जीते हैं, जिसमें ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराना भी शामिल है. इसके अलावा, दुबई की परिस्थितियाँ भारत के पक्ष में मानी जा रही हैं. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था.
न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी चुनौती होगी भारतीय स्पिन गेंदबाजी का सामना करना. खासकर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने ग्रुप स्टेज मुकाबले में पांच विकेट झटके थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम बाज़ी मारती है.


