score Card

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर मैदान में क्यों उतरे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी?

लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पूर्व तेज गेंदबाज डेविड 'सिड' लॉरेंस को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टियां बांधीं.

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो दर्शकों का ध्यान उनकी बाजुओं पर बंधी काली पट्टियों पर गया. मैच के ‘मूविंग डे’ पर दोनों टीमों ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड 'सिड' लॉरेंस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ये काली पट्टी पहनी थी.

डेविड लॉरेंस का 61 साल की उम्र में मोटर न्यूरॉन बीमारी (MND) से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. इस मौके पर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद ओली पोप और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने तीसरे दिन की शुरुआत की.

कौन थे डेविड 'सिड' लॉरेंस?

डेविड 'सिड' लॉरेंस इंग्लैंड और ग्लूसेस्टरशायर के लिए खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज थे. उन्होंने 1988 से 1992 के बीच इंग्लैंड की ओर से 5 टेस्ट मैच खेले और कुल 18 विकेट अपने नाम किए. वहीं ग्लूसेस्टरशायर के लिए उन्होंने 185 मैचों में 515 विकेट चटकाए. वो 1988 में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के पहले ब्रिटिश मूल के अश्वेत खिलाड़ी बने थे. क्रिकेट के मैदान पर उनका जुनून और संघर्ष मिसाल बन गया था. 2022 में वह अपने काउंटी क्लब ग्लूसेस्टरशायर के पहले अश्वेत अध्यक्ष भी बनाए गए थे.

परिवार ने जारी किया बयान

डेविड लॉरेंस के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए एक भावुक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा:- ये बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि डेव लॉरेंस MBE अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने MND के खिलाफ अपनी अंतिम लड़ाई भी पूरी हिम्मत से लड़ी. 'सिड' मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रेरणा का स्रोत थे. उनका परिवार उनके अंतिम समय में उनके साथ था. एक सच्चे ग्लूसेस्टरशायर वासी के रूप में उन्होंने हर चुनौती का सामना पूरे जोश के साथ किया और आखिरी लड़ाई में भी दूसरों का हौसला बढ़ाना नहीं छोड़ा. ग्लूसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और गर्व के साथ निभाया. उनकी पत्नी गेयनोर और बेटे बस्टर ने अब तक मिले प्यार और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद किया है और परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की है.

टेस्ट मैच में रोमांच बरकरार

दो दिनों के रोमांचक मुकाबले के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. भारत ने पहली पारी में तीन शतकों की बदौलत 471 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप के शतक के दम पर 209/3 का स्कोर खड़ा किया है. तीसरे दिन इंग्लैंड की नजरें बचे हुए 262 रन के अंतर को कम करने पर होंगी, वहीं भारत की कोशिश होगी कि जल्दी से विकेट निकालकर बढ़त हासिल की जाए.

calender
22 June 2025, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag