score Card

मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था खरीददार..., लेकिन क्या फिर भी IPL 2025 में खेलेगा ये खिलाड़ी?

आईपीएल 2025 का आगाज होने में चंद दिन बाकि हैं. सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं, लेकिन एक टीम चोटों से जूझ रही है. इस टीम के तीन प्रमुख तेज गेंदबाज अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. इसमें एक खिलाड़ी दिखाई दे रहा है जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड था. इसे लेकर अनुमान जताए जा रहे हैं कि वह खिलाड़ी टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है. यह इस टूर्नामेंट का 18वां सीजन होगा. सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं, लेकिन एक टीम चोटों से जूझ रही है. इस टीम के तीन प्रमुख तेज गेंदबाज अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. इसी बीच, एक चौंकाने वाली फोटो सामने आई है. इसमें एक खिलाड़ी दिखाई दे रहा है जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड था. इसे लेकर अनुमान जताए जा रहे हैं कि वह खिलाड़ी टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

शार्दुल की ट्रेनिंग किट की तस्वीरें वायरल

इस खिलाड़ी का नाम शार्दुल ठाकुर है, जो टीम इंडिया के ऑलराउंडर हैं. हाल ही में शार्दुल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के ट्रेनिंग सेंटर में देखा गया, जिसके बाद यह खबरें फैल गईं कि वह एलएसजी का हिस्सा बन सकते हैं. शार्दुल ने लखनऊ में अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों के साथ होली भी मनाई थी. इसके अलावा, शार्दुल की ट्रेनिंग किट की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

एलएसजी के कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे मोहसिन खान, आवेश खान और मयंक यादव अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं, क्योंकि इन्हें NCA से आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि आईपीएल के नियमों के अनुसार, चोटिल खिलाड़ी की जगह अनसोल्ड खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है.

शार्दुल आईपीएल में 5 टीमों का रह चुके हैं हिस्सा

अब तक शार्दुल आईपीएल में 5 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. 95 मैचों में 94 विकेट ले चुके हैं. पिछले सीजन में वह सीएसके से जुड़े थे, जहां उन्होंने 9 मैचों में 5 विकेट हासिल किए थे, लेकिन उनकी महंगी कीमत के कारण उन्हें इस बार मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला.

Topics

calender
16 March 2025, 03:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag