score Card

रोहित के बाद विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे? BCCI ने दी ये सलाह

विराट कोहली के संभावित टेस्ट संन्यास की खबर ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है, बीसीसीआई ने उन्हें दोबारा सोचने की सलाह दी है. इंग्लैंड दौरे से पहले ये फैसला टीम इंडिया को बड़ा झटका दे सकता है.

भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में शुमार विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरों ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. सूत्रों के अनुसार, कोहली ने बीसीसीआई को अपने इस फैसले की जानकारी दे दी है, लेकिन बोर्ड ने उन्हें दोबारा विचार करने की सलाह दी है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके अनुभव की टीम को सख्त जरूरत है.

विराट कोहली के फैसले से ना सिर्फ फैंस को झटका लगा है, बल्कि बीसीसीआई भी उन्हें अंतिम फैसला लेने से पहले थोड़ा और समय लेने की सलाह दे रही है. आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद, फैंस को उम्मीद थी कि कोहली इंग्लैंड दौरे में एक बार फिर चमकेंगे, लेकिन अचानक संन्यास की खबर ने सभी को असमंजस में डाल दिया है.

कोहली ने बोर्ड को दी जानकारी

सूत्रों के हवाले से खबर है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई को स्पष्ट कर दिया है कि वे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वे टेस्ट क्रिकेट से आगे बढ़ना चाहते हैं. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने इन अटकलों की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने उनसे अनुरोध किया है कि वे थोड़ा समय लें और अंतिम फैसला से पहले एक बार फिर विचार करें.

रोहित के बाद कोहली का जाना...

रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अगर विराट कोहली भी इस राह पर आगे बढ़ते हैं, तो टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम के साथ जाएगी. ऐसे में केएल राहुल और ऋषभ पंत ही सबसे अनुभवी बल्लेबाज बचेंगे. विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म पिछले कुछ सालों से लगातार गिर रहा था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पर्थ में शतक जरूर जमाया, लेकिन बाकी मुकाबलों में वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए और पूरी सीरीज में उनका औसत केवल 23.75 रहा.
पिछले 5 सालों में कोहली ने 37 टेस्ट में सिर्फ 1990 रन बनाए हैं, जिसमें केवल तीन शतक शामिल हैं- ये उनके स्तर के हिसाब से बेहद कम हैं.

हालांकि, आईपीएल 2025 में कोहली ने शानदार वापसी की और 500 से ज्यादा रन बनाकर अपने फॉर्म का इशारा दिया. इसी कारण फैंस को उम्मीद थी कि वे इंग्लैंड में जोरदार प्रदर्शन करेंगे.

ड्रेसिंग रूम में कोहली की मौजूदगी जरूरी: BCCI

एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि वो अब भी बेहद फिट हैं और खेल को लेकर उनमें भूख बरकरार है. ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी पूरी टीम का मनोबल बढ़ा देती है. बोर्ड इस समय विराट कोहली से अंतिम फैसला टालने की गुजारिश कर रहा है. विराट कोहली के संभावित संन्यास की खबरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस #Don’tRetireKohli जैसे हैशटैग के साथ अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि कोहली बीसीसीआई की बात मानकर अपना फैसला पलटेंगे.

calender
10 May 2025, 01:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag