score Card

IND vs NZ: कोहली, गिल और रोहित फेल, अय्यर का अर्धशतक, भारत ने मारे 249 रन

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए 249 रन मारे. मैच में भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 79 रन मारे. इस मैच में अक्षर पटेल ने अय्यर का अच्छा साथ दिया. उन्होंने 61 गेंदों में 42 रन मारे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए 249 रन मारे. मैच में भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 79 रन मारे. मैच में रोहित, गिल और कोहली पूरी तरफ से फेल हुए. इस मैच में अक्षर पटेल ने अय्यर का अच्छा साथ दिया. उन्होंने 61 गेंदों में 42 रन मारे.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. शुरुआत में भारत के तीन बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली भी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिके और 11 रन बनाकर आउट हो गए.

 श्रेयस अय्यर ने 79 रन की पारी खेली

भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली और 98 गेंदों में 79 रन बनाए. श्रेयस अय्यर का अक्षर पटेल ने अच्छा साथ दिया और वे 61 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल 23 और हार्दिक ने 45 रन बनाए और भारत को 249 सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 

न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 42 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए. इसके अलावा ब्रेसवेल को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया.

calender
02 March 2025, 06:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag