score Card

रेसलर विनेश फोगाट ने बेटे को दिया जन्म, शादी के 7 साल बाद बनीं मां

रेसलिंग स्टार और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं, उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. मां-बेटा दोनों स्वस्थ हैं और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है, सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का सिलसिला जारी है.

Vinesh Phogat: रेसलिंग चैंपियन और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के घर मंगलवार सुबह खुशियों ने दस्तक दी, जब उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और परिवार में जश्न का माहौल है. अस्पताल में इस वक्त परिवार के करीबी सदस्य मौजूद हैं और सोशल मीडिया पर देश-विदेश से शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. विनेश ने इसी साल मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी, जिसमें उन्होंने पति सोमवीर राठी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए यह शुभ सूचना दी थी. दोनों ही कुश्ती के दिग्गज खिलाड़ी हैं और उनकी शादी 14 दिसंबर 2018 को हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी, जिसमें उन्होंने सामाजिक संदेश के तौर पर आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ की शपथ के साथ लिया था. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag