WTC Points Table: लगातार 2 जीत के साथ पहले स्थान पर पहुंची कंगारू टीम, इंग्लिश टीम के लिए बजी खतरे की घंटी

WTC Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दोनों ही मुकाबलों में कंगारू टीम का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने के लिए मिला. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 43 रनों से जीत के साथ कंगारू टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में पहले स्थान पर कायम है.

Dheeraj Dwivedi

WTC Points Table 2023-25: WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) जीतने के बाद कंगारू टीम ने नए सीजन की शुरुआत भी बेहद शानदार तरीके से की है. भारत को WTC के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने मात देते हुए गदा को अपने नाम किया था. अब कंगारू टीम ने WTC के तीसरे सीजन की शुरुआत भी लगातार 2 जीत के साथ की है.

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दोनों ही मुकाबलों में कंगारू टीम का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने के लिए मिला. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 43 रनों से जीत के साथ कंगारू टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में पहले स्थान पर कायम है. कंगारू टीम के कुल 22 अंक हैं, वहीं अंक प्रतिशत 91.67 का है.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को धीमी ओवर गति की वजह से जुर्माना लगाया था, इसके कारण कंगारू टीम के 2 अंक काट लिए गए थे. वहीं अगर इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन की अंक तालिका में अभी सबसे निचले पायदान पर स्थित है. इंग्लिश टीम के इस समय माइनस 2 अंक हैं. इंग्लैंड की टीम पर भी धीमी ओवर रेट का जुर्माना लगा था, इस कारण उनके खाते से 2 अंकों को काट लिया गया. वहीं इंग्लिश टीम का अंक प्रतिशत भी इस समय -8.33 का है.

12 जुलाई से भारतीय टीम करेगी अपने अभियान की शुरुआत -

बता दें कि वेस्टइंडीज के दौरे पर गई भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन में अपनी शुरुआत इसी दौरे पर खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी. भारतीय टीम के अब तक खेले गए 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने में तो सफल रही, लेकिन दोनों बार ही उसे हार का मुंह देखना पड़ा.

अब भारतीय टीम की नजर फिर से नई शुरुआत करने पर होगी. भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में वेस्टइंडीज के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. वहीं घरेलू जमीन पर भारतीय टीम इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलेगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag