score Card

दिल्ली में गूंजी यशस्वी के बल्ले की गूंज, गढ़ा ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक कोई नहीं कर पाया

दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 173 रन ठोकते हुए 23 साल की उम्र में पाँच बार 150+ स्कोर बनाने का दुर्लभ रिकॉर्ड बनाया. यह कारनामा उनसे पहले केवल डॉन ब्रैडमैन ने किया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया. 23 वर्षीय युवा स्टार ने ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसे टेस्ट क्रिकेट के 148 साल पुराने इतिहास में अब तक सिर्फ महान डॉन ब्रैडमैन ही कर पाए थे. जायसवाल ने पहले दिन नाबाद 173 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और दिन का खेल भारत ने 318/2 पर समाप्त किया.

लगातार बड़ी पारियों का सिलसिला

यह जायसवाल के करियर का सातवां शतक था. खास बात यह रही कि उनके पांच शतक 150 से ऊपर के रहे. उनके शुरुआती चारों शतक भी 150+ रहे थे. इस तरह वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने अपने शुरुआती पांच में से चार शतक 150 से अधिक बनाए. इससे पहले यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने हासिल की थी.

ब्रैडमैन के बाद दूसरा नाम

साल 1928 में पदार्पण करने वाले डॉन ब्रैडमैन ने 1932 तक आठ बार 150+ की पारी खेली थी. लगभग 93 साल बाद अब यशस्वी जायसवाल ने उनके रिकॉर्ड को चुनौती देते हुए इस उम्र में पांच बार 150+ का स्कोर बनाया. वह सहस्राब्दी (2000 के बाद) में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

भारतीयों में सबसे आगे

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो जायसवाल का रिकॉर्ड सबसे खास है. सचिन तेंदुलकर ने 23 साल की उम्र तक चार बार 150+ बनाए थे, जबकि जायसवाल ने पांचवीं बार यह आंकड़ा छुआ. यह उन्हें सचिन से भी आगे ले जाता है.

23 साल की उम्र का खास रिकॉर्ड

23 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा 150+ पारियां खेलने वालों की सूची में ब्रैडमैन शीर्ष पर हैं (8 बार), जबकि जायसवाल (5 बार) दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और ग्रीम स्मिथ ने चार-चार बार और सचिन ने भी इतने ही बार यह कारनामा किया था.

सलामी बल्लेबाजों में नया कीर्तिमान

जायसवाल 23 साल की उम्र से पहले पांच बार 150+ स्कोर बनाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने ग्रीम स्मिथ (4) का रिकॉर्ड तोड़ा. उनके आगे इंग्लैंड के हटन, पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक, वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के माइकल स्लेटर जैसे नाम भी फीके पड़ गए.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दबदबा

जायसवाल का प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी शानदार रहा है. इस टूर्नामेंट में उनके सात शतक और पाँच बार 150+ की पारियाँ उन्हें जो रूट के बाद सबसे सफल बल्लेबाज़ बनाती हैं.

दिग्गजों की बराबरी की ओर

इस उपलब्धि के साथ जायसवाल ने ग्रीम स्मिथ के बराबर 24 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज का खिताब भी साझा कर लिया. हालांकि इस सूची में अभी भी ब्रैडमैन (12), तेंदुलकर (11) और गैरी सोबर्स (9) उनसे आगे हैं.

calender
10 October 2025, 06:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag