पश्चिम बंगाल: कोलकाता में TMC-BJP समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, अस्थायी मंच में लगाई आग...देखे वीडियो

रविवार शाम को कोलकाता के बाहरी इलाके बेहला सखेर बाज़ार में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा समर्थकों के बीच ज़बरदस्त झड़प हुई. यह विवाद माइक्रोफ़ोन के इस्तेमाल और पार्टी के झंडे फहराने को लेकर शुरू हुआ, जो बाद में हिंसा में बदल गया.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

कोलकाता:आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति में तनाव तेज हो गया है. रविवार शाम राजधानी कोलकाता के बाहरी इलाके बेहाला सखेर बाजार में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हो गई. विवाद माइक्रोफोन के इस्तेमाल और पार्टी के झंडे फहराने को लेकर शुरू हुआ, जो बाद में हिंसा में बदल गया.

घटना के दौरान एक अस्थायी मंच में आग लगाए जाने की भी खबर सामने आई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और इलाके में राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान भड़की हिंसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, अखिल बंगाल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी टीएमसी पार्षद सुदीप पाल की ओर से किया जा रहा था. इसी दौरान टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई.

टीएमसी का आरोप है कि भाजपा के 20 से 25 समर्थकों ने अस्थायी मंच में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी.

बिप्लब देब की सभा में मंच का हुआ था इस्तेमाल

खबरों के मुताबिक, इसी अस्थायी मंच का इस्तेमाल रविवार दोपहर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बिप्लब देब ने पार्टी की परिवर्तन संकल्प सभा के तहत एक जनसभा को संबोधित करने के लिए किया था.

टीएमसी का आरोप

सत्ताधारी पार्टी ने यह भी दावा किया है कि बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान भाजपा के कुछ समर्थकों ने क्लब के सदस्यों के साथ बदसलूकी की.बेहाला पुरबा विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक रत्ना चटर्जी ने पत्रकारों से कहा,"जितना अधिक तृणमूल कांग्रेस इस तरह की हथकंडे अपनाएगी, उतना ही उसका रुख कड़ा होता जाएगा."

भाजपा का पलटवार

वहीं, भाजपा के स्थानीय नेताओं ने टीएमसी के आरोपों को खारिज करते हुए उल्टा आरोप लगाया है. पार्टी का दावा है कि अस्थायी मंच में आग टीएमसी के कुछ गुंडों ने लगाई.केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने एक पोस्ट में कहा,"टीएमसी के गुंडों ने भाजपा के पश्चिम बंगाल चुनाव सह-प्रभारी बिप्लब देब के सभा मंच पर हमला किया, तोड़फोड़ की और आग लगा दी. ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, जो पूरे राज्य में स्पष्ट है."

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, दमकल गाड़ी तैनात

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पुलिस के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए एक दमकल गाड़ी को भी मौके पर भेजा गया.

विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ा राजनीतिक टकराव

यह हिंसा ऐसे समय पर हुई है, जब राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी की टीएमसी 2011 से सत्ता में है.

2021 चुनावों का आंकड़ा

2021 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने 213 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखी थी. वहीं, भाजपा ने 2016 में सिर्फ तीन सीटों से बढ़त बनाते हुए 77 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की और राज्य में मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरी. इसके बाद से भाजपा पश्चिम बंगाल में अपना राजनीतिक आधार मजबूत करने में जुटी हुई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag