score Card

'मैंने गंगा में स्नान किया अब किससे धुलवाएंगे', अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज

UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कानपुर से अपनी बात शुरू की और महाकुंभ, रोजगार, बजट और गंगा स्नान पर सरकार पर तंज भी कसा.

अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार मेरे गंगा स्नान पर सवाल उठा रही है, लेकिन उसने तो सब कुछ धो दिया. मंदिर को धो दिया, मुख्यमंत्री आवास को धो दिया. अब मैं गंगा में स्नान कर रहा हूं तो गंगा किससे धोएंगे?" उन्होंने यह भी कहा कि जब वे कन्नौज में मंदिर गए थे, तो वहां भी मंदिर को धो दिया था.

गंगा में स्नान करने पर सरकार ने सवाल उठाया

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "कानपुर को पिछले बजट में कुछ नहीं मिला और इस बार भी कुछ नहीं मिला. कानपुर में पावर प्लांट हमने शुरू किया था, जो देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहा है. जब मैं कानपुर आया, तो देखा कि गंगा का पानी सूख चुका है. मई और जून में क्या होगा, यह तो अब कोई नहीं जानता. यहां बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं. मुख्यमंत्री आगरा में हैं और यहां गंगा का पानी सूख गया है, वहीं यमुना भी सूखने वाली है."

अखिलेश यादव ने दिया करारा जवाब

अखिलेश ने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार का प्रदूषण बोर्ड त्रिवेणी की शुद्धता को लेकर लड़ रहा है. ये डबल इंजन की सरकार है, लेकिन पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. सदन में मुख्यमंत्री ने उर्दू के बारे में जो कहा, उस पर स्पीकर भी मुस्करा रहे थे. यह लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है."

अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर तंज कसा

अखिलेश ने यह भी कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को न तो स्टेशन की हिंदी आती है और न ही गाड़ी की हिंदी. ऐसे में बहस करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि वे कुछ समझते ही नहीं हैं. उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि सरकार को महाकुंभ का समय बढ़ा देना चाहिए, जब तक एक करोड़ लोग स्नान न कर लें.

calender
23 February 2025, 04:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag