'AAP नहीं जीती तो बंद हो जाएगी दिल्ली की फ्री बिजली', BJP पर बरसे केजरीवाल
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर दिल्ली में उनकी पार्टी सत्ता में नहीं आई तो फ्री बिजली योजना बंद हो जाएगी. केजरीवाल ने जनता और बच्चों के भविष्य की चिंता जताते हुए कहा कि सत्ता में रहना उनके लिए अहम नहीं है.

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर दिल्ली में उनकी पार्टी सत्ता में नहीं आई, तो फ्री बिजली योजना बंद हो जाएगी. केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे मुद्दों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी हैं.
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा, "फ्री बिजली देना गलत नहीं है. दुनिया के बड़े देश फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देते हैं. मैं भी वही कर रहा हूं. यह राष्ट्र निर्माण का काम है. सत्ता में रहना या न रहना मेरे लिए मायने नहीं रखता, लेकिन दिल्ली के बच्चों और जनता के भविष्य की चिंता है."
बीजेपी पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि बीजेपी उनकी छवि खराब करने के लिए झूठे केस दर्ज करा रही है. "मुझ पर सारे आरोप झूठे हैं और कुछ भी साबित नहीं हुआ है. बीजेपी हमारे काम के मुकाबले नहीं जीत सकती, इसलिए हमें बदनाम कर रही है.
दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल
केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मैं गृह मंत्री से ठोस कदम उठाने की अपील करता हूं."
फ्री बिजली बंद कर देगी बीजेपी
केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन कहीं भी फ्री बिजली या अच्छे सरकारी स्कूल-अस्पताल नहीं हैं. अगर बीजेपी दिल्ली में सत्ता में आई तो ये सभी सुविधाएं बंद हो जाएंगी."


