score Card

श्रीकृष्ण के रंग में रंगी ये महिला! 55 साल की उम्र में कान्हा के साथ रचाई शादी, धूमधाम से पहुंची बारात

Viral news: एक महिला भगवान श्रीकृष्ण की इतनी दिवानी हैं कि 55 साल की उम्र में उसने भगवान श्रीकृष्ण से शादी रचाई. शादी के लिए विवाह स्थल को भव्य रूप से सजाया गया. इस अनोखी शादी को देखने के लिए हल्द्वानी के निवासी बेहद उत्साहित नजर आए.

Viral news: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बार फिर श्रीकृष्ण के लिए अत्यंत प्रेम देखने को मिला. 55 वर्षीय भावना की कान्हा के साथ एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. इससे पहले हल्द्वानी की ही 21 वर्षीय हर्षिका पंत ने भगवान श्रीकृष्ण से विवाह कर सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, अब भावना के इस अनोखे फैसले ने फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

शादी के लिए भव्य तैयारियां

भावना ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधने का निर्णय लिया. इस खास अवसर के लिए भव्य तैयारियां की गई थीं. विवाह स्थल को खूबसूरती से सजाया गया और समारोह में हर ओर खुशी का माहौल दिखाई दिया. हल्द्वानी के लोग इस अद्वितीय विवाह का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे.

 

विवाह के दौरान पारंपरिक मांगल गीत गाए गए, शहनाई की मधुर धुनों ने माहौल को शुभ बनाया और टीके से बारातियों का स्वागत किया गया. इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना भी की गई. 

भगवान श्रीकृष्ण से महिला का जुड़ाव

आपको बता दें कि मूल रूप से हल्द्वानी निवासी भावना का भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ाव 30 साल पुराना है. वह आवास विकास कॉलोनी स्थित पंचेश्वर मंदिर में पिछले तीन दशकों से भगवान श्रीकृष्ण की सेवा कर रही हैं. उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है और उनके तीन भाई हैं. भावना भगवान श्रीकृष्ण को ही अपना परिवार मानती हैं और अब उन्हीं से विवाह रचाने का निर्णय लिया. 

बताते चलें कि इस अनोखी शादी में महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. यहां मौजूद हर कोई इस अनोखे मिलन का साक्षी बनने के लिए उत्साहित था.
 

calender
06 December 2024, 08:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag