score Card

'इसे मार दो...', मेरठ हत्याकांड मामले में पत्नी ने बॉयफ्रेंड को बहकाया, मृत मां के नाम से बनाई फर्जी ID

मेरठ हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ हैं, पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की साजिश रची और उसे ब्लैक मैजिक और फर्जी Snapchat ID के जरिए मानसिक रूप से प्रभावित किया. मुस्कान ने साहिल को विश्वास दिलाया कि उसकी मृत मां आत्मा के रूप में उससे बात कर रही है, जिससे वो पूरी तरह बहक गया.

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. उनकी पत्नी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों मिलकर कई महीनों से सौरभ की हत्या की योजना बना रहे थे. दो बार नाकामी के बाद, 4 मार्च को उन्होंने अपनी साजिश को अंजाम दिया. 

इस हत्याकांड में ब्लैक मैजिक, अंधविश्वास और फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल किया गया. मुस्कान ने साहिल को मानसिक रूप से नियंत्रित करने के लिए उसकी मृत मां के नाम से फर्जी Snapchat आईडी बनाई और उसे यकीन दिलाया कि उसकी मां आत्मा के रूप में उससे संपर्क कर रही है. इस मनोवैज्ञानिक खेल के जरिए, मुस्कान ने साहिल को सौरभ की हत्या के लिए उकसाया.

ब्लैक मैजिक और अंधविश्वास बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल शुक्ला गहरे अंधविश्वास में डूबा हुआ था और उसे ब्लैक मैजिक पर अटूट विश्वास था. उसकी मां की मौत कई साल पहले हो चुकी थी, लेकिन वो मानता रहा कि वो आज भी उससे बात कर सकती है. इसका फायदा उठाते हुए, मुस्कान ने तीन फर्जी Snapchat अकाउंट्स बनाए, जो उसके भाई के मोबाइल नंबर से जुड़े थे. उसने एक अकाउंट के जरिए साहिल को ये विश्वास दिलाया कि उसकी मां की आत्मा उससे बात कर रही है.

'मुस्कान एक अच्छी लड़की है. तुम्हें उसके साथ खुश रहना चाहिए.' - ये संदेश मुस्कान ने फर्जी Snapchat ID से साहिल को भेजा, जिससे वो पूरी तरह से बहक गया. मेरठ के SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी. हत्या के बाद पुलिस जब साहिल के कमरे में पहुंची तो वहां डरावने दृश्य देखने को मिले. दीवारों पर अजीबोगरीब चित्र और काले जादू से जुड़े प्रतीक बनाए गए थे. एक ड्रैगन का स्केच, तंत्र-मंत्र से जुड़ी आकृतियां और रहस्यमयी वाक्य लाल और काले रंग में लिखे गए थे. कमरे में भगवान शिव के कई चित्रों के साथ-साथ तांत्रिक चिह्न भी थे, जिससे ब्लैक मैजिक से जुड़े होने की संभावना और बढ़ गई. पुलिस के अनुसार, साहिल ने सौरभ के कटे हुए सिर और हाथों को अपने कमरे में रखा, ताकि वो काले जादू की कोई क्रिया कर सके. बाद में, उसने शरीर के बाकी हिस्सों को एक ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपा दिया.

हत्या के बाद हिमाचल में मनाई छुट्टियां!

इस हत्या के बाद, मुस्कान और साहिल ने मेरठ से फरार होकर हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाई. पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि साहिल अपने घर में अकेला रहता था, क्योंकि उसके पिता नीरज नोएडा में रहते हैं. उसके साथ सिर्फ उसकी बूढ़ी दादी रहती थीं. वहीं, मुस्कान ने पूरी योजना बनाकर साहिल को हत्या के लिए तैयार किया और उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उसे अंधविश्वास की गहरी खाई में धकेल दिया.

calender
21 March 2025, 01:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag