'बागीचे में चलो नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे...' बिहार में लड़की से छेड़छाड़, दोस्त की पिटाई
बिहार के मोतिहारी जिले के ढाका थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. कुछ युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत की और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तीसरा मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है.

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक बेहद शर्मनाक और चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है. जिले के ढाका थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ युवकों ने अश्लील हरकत की और उसका दोस्त जो साथ में था उसके साथ मारपीट भी की गई. आरोप है कि युवकों ने पीड़िता को उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी और बागीचा में जबरन ले जाने का प्रयास किया.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. मामले में पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
पीड़िता ने बताई सारी बातें
मोतिहारी जिले के ढाका थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह अपने घर से थोड़ी दूर घूमने निकली थी. लौटते समय रास्ते में बागीचा के पास तीन युवक पहले से मौजूद थे और नशे की हालत में थे. उन्होंने लड़की और उसके दोस्त को घेर लिया और धमकाते हुए कहा कि हमारे साथ बागीचा में चलो, वरना तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे. जब दोनों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं और जबरन बागीचा में ले जाने का प्रयास किया.
दोस्त के साथ की गई बेरहमी से मारपीट
पीड़िता के साथ मौजूद उसका दोस्त जब विरोध करने लगा तो आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. शोर सुनकर राहगीरों ने बीच-बचाव किया और पीड़िता व उसके दोस्त की जान बच सकी. इसके बाद दोनों ने तत्काल स्थानीय थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों नवीन तिवारी और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तीसरा आरोपी पिंटू कुमार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


