score Card

चोरी करने आए युवक को महिला ने सिखाया ऐसा सबक कि याद रखेगा जन्मभर, वायरल हुआ Video

सोशल मीडिया पर हर दिन वायरल होने वाले वीडियो में से आज भी एक मजेदार वीडियो ने तहलका मचा दिया है. एक चोर चोरी के इरादे से घर में घुसा, लेकिन बहादुर महिला ने उसे ऐसी धुनाई की कि चोर भूत बन गया. लोग महिला की हिम्मत की तारीफ और चोर की हालत पर मीम्स बना रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आया है, जिसमें एक चोर चोरी के इरादे से घर में घुसता है, लेकिन उसकी किस्मत ऐसी पलटी कि खुद ही पिटकर भूत बन गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला ने न सिर्फ चोर को पकड़ लिया बल्कि उसे ऐसी धुनाई की कि देखने वाले भी सहम गए और हंसी से लोटपोट हो गए.

इस वीडियो को देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं बाढ़ की तरह आ रही हैं. जहां एक तरफ लोग महिला की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चोर की दुर्गति देखकर मजेदार मीम्स और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक चोर बड़ी चालाकी से एक घर में घुसता है. इधर-उधर नजर दौड़ाता है मौका तलाशता है और सोचता है कि महिला को अकेला पाकर आसानी से डराकर चोरी कर लेगा. लेकिन उसकी ये सोच पल भर में धूमी हो जाती है जब महिला उसकी हरकतों को भांप लेती है.

 महिला ने दिखाई शेरनी जैसी बहादुरी

चोर ने जैसे ही महिला की ओर कदम बढ़ाया, महिला ने बिना समय गंवाए उस पर पलटवार कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने चोर को जमीन पर गिराकर ताबड़तोड़ लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. चोर भागने की कोशिश करता है लेकिन महिला ने उसे पकड़कर जमकर धोया. चोर की हालत ऐसी हो गई कि खुद को बचाने के लिए वह गिड़गिड़ाने लगा.

घर का दूसरा सदस्य

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. जब एक और घर का सदस्य मौके पर पहुंचता है और चोर को छुड़ाने की कोशिश करता है, तब भी महिला का गुस्सा कम नहीं होता. वह लगातार चोर की धुनाई करती रही. यह नजारा इतना मजेदार था कि वीडियो देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

 वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया 

वीडियो को X पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स ने जमकर मजेदार रिएक्शन दिए.

एक यूजर ने लिखा कि दीदी तो बड़े खतरनाक मूड में हैं चोर की सात पुश्तें याद रखेंगी ये कुटाई. एक अन्य यूजर ने कहा कि अरे दीदी, अब छोड़ भी दो, अब तो वो सुधर गया होगा. एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि ऐसे चोरों के साथ ऐसा ही होना चाहिए, दीदी को सलाम.

 वायरल वीडियो बना चर्चा का केंद्र

इस वीडियो ने न केवल हंसी का माहौल बनाया है बल्कि यह भी दिखा दिया कि अगर महिलाएं सतर्क और आत्मनिर्भर हों तो किसी भी आपात स्थिति में खुद को संभाल सकती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहादुरी का बेहतरीन उदाहरण बन चुका है.

calender
10 September 2025, 11:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag