score Card

पोलैंड में रूसी ड्रोन की एंट्री ने मचाई सनसनी... हवाई अड्डे बंद, जेट विमान तैनात

पोलैंड ने रूस से जुड़े ड्रोन के अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश की रिपोर्ट के बाद वॉर्सॉ समेत कई हवाई अड्डे बंद कर दिए हैं. पोलैंड ने नाटो सहयोगियों के साथ लड़ाकू विमानों को तैनात किया. यह घटनाक्रम यूरोप में सुरक्षा की चिंताओं को बढ़ा रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Russian drone in Poland: पोलैंड ने मंगलवार देर रात रूसी ड्रोन के अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश की रिपोर्ट के बाद वॉर्सॉ के मुख्य हवाई अड्डे को बंद कर दिया और नाटो सहयोगियों के साथ लड़ाकू विमानों को तैनात किया. इस घटना ने यूरोप में सुरक्षा को लेकर चेतावनी बढ़ा दी है, क्योंकि देश रूस और पश्चिमी यूरोप के बीच एक सुरक्षा बफर के रूप में कार्य करता रहा है.

यूक्रेन की वायु सेना ने प्रारंभ में कहा था कि रूस के ड्रोन पोलैंड के जामोस्क शहर की दिशा में प्रवेश कर गए हैं और यह शहर के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. हालांकि, इस बयान को बाद में उनके टेलीग्राम चैनल से हटा दिया गया. यूक्रेनी मीडिया ने बताया कि कम से कम एक ड्रोन पश्चिमी पोलैंड के शहर रजेशो की ओर बढ़ रहा था.

पोलैंड की सुरक्षा तैयारियां

पोलिश सशस्त्र बलों के ऑपरेशनल कमांड ने एक्स पर लिखा, "पोलिश और सहयोगी विमानों को हमारे हवाई क्षेत्र में तैनात किया गया है, जबकि ग्राउंड-आधारित वायु रक्षा और रडार निगरानी प्रणालियों को उच्चतम सतर्कता पर रखा गया है."

ड्रोन घुसपैठ की रिपोर्ट के बाद, पोलैंड में चोपिन हवाई अड्डा (वॉर्सॉ) और तीन अन्य हवाई अड्डों पर उड़ानों को निलंबित कर दिया गया. अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की वेबसाइट पर नोटिस टू एयर्मेन में कहा गया कि यह बंदी "राज्य सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़े अनियोजित सैन्य गतिविधि" के कारण की गई.

पोलैंड, नाटो का सदस्य और कीव का कड़ा समर्थक, अमेरिका और नाटो के कई महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों की मेजबानी करता है. देश ने बार-बार चेतावनी दी है कि रूस के युद्ध का फैलाव सीधे तौर पर नाटो और मॉस्को के बीच संघर्ष को जन्म दे सकता है.

पोलैंड-बेलारूस सीमा बंद

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि देश बृहस्पतिवार आधी रात से बेलारूस के साथ अपनी सीमा बंद कर देगा, जो रूस के बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास जपाद-2025 (West-2025) के कारण सुरक्षा चिंताओं के बीच किया गया कदम है. ये अभ्यास पश्चिमी रूस और बेलारूस में चल रहे हैं और पोलैंड सहित लिथुआनिया और लातविया के लिए सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न कर रहे हैं.

यूक्रेन पर रूस के हमले

इसी बीच, यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस के एक हवाई हमले में यारोवा के पूर्वी गांव में 24 बुजुर्गों की मौत हो गई. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यह मार्गदर्शित बम हमला स्लोवियांस्क के पास हुआ, जो डोनबास में यूक्रेन का एक महत्वपूर्ण किला है. उन्होंने दुनिया से मॉस्को पर दबाव बढ़ाने का आग्रह किया.

जेलेंस्की ने कहा, "दुनिया चुप नहीं रह सकती. दुनिया निष्क्रिय नहीं रह सकती. अमेरिका से जवाब की जरूरत है. यूरोप से जवाब की जरूरत है. G20 से जवाब की जरूरत है."

calender
10 September 2025, 10:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag