score Card

'मुस्लिम आबादी बढ़ गई, तुम्हारा राज खत्म', ये क्या बोल गए सपा विधायक महबूब अली

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ गई है और भाजपा का राज खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि मुगलों ने 800 साल तक देश पर राज किया, और जब वे नहीं रहे, तो भाजपा का क्या होगा?

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ गई है और भाजपा का राज खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि मुगलों ने 800 साल तक देश पर राज किया, और जब वे नहीं रहे, तो भाजपा का क्या होगा?

महबूब अली ने 2027 के चुनावों के संदर्भ में कहा कि 2027 में तुम जरूर जाओगे, और हम आएंगे. यह बयान उन्होंने बिजनौर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से दिया, जो काफी चर्चा में है.

सपा विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना

इसके अलावा, अली ने कहा कि भाजपा संविधान का विरोध करती है और आरक्षण के खिलाफ है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा के राज में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है.

दिनेश शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

इस पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं को समझना चाहिए कि मोदी और योगी जैसे नेता शेर हैं. शेर अकेले चलते हैं, भीड़ में नहीं. वे जनसंख्या बल की धमकी न दें. हम भी कमजोर नहीं हैं, यह उन्हें समझ लेना चाहिए.

calender
30 September 2024, 12:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag