score Card

'पप्पू-टप्पू में अंतर नहीं,' CM योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी से लड़ते-लड़ते अब भारत से ही लड़ने लगे हैं. योगी ने महाकुंभ की आलोचना करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म और भारत का है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने वाले अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी से लड़ते-लड़ते अब भारत से ही लड़ने लगे हैं. सीएम योगी ने अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए उनकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की और तंज करते हुए कहा कि पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं होता. योगी के इस बयान ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है.

'यूपी में अखिलेश यादव की उपस्थिति...'- सीएम योगी

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक अखबार में बयान दिया था, जिसमें कहा गया था कि हमारा देश कभी भी विकसित भारत नहीं बन सकता. योगी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक प्रमुख राजनीतिक दल का नेता अपने देश के खिलाफ इस तरह की बात करता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि अब लोग ये मानने लगे हैं कि राहुल गांधी की उपस्थिति देश में भाजपा की जीत की गारंटी है, तो यूपी में अखिलेश यादव की उपस्थिति भी भाजपा की जीत की गारंटी बन गई है.

'महाकुंभ को बदनाम मत कीजिए'

सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव और अन्य आलोचकों की टिप्पणियों पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों को बदनाम मत कीजिए. तीर्थ यात्राएं और हज यात्राएं होती आई हैं और ऐसी घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सरकार महाकुंभ में हुई घटनाओं पर पूरी संवेदना रखती है और इसकी जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. योगी ने ये भी कहा कि अगर भगदड़ या अन्य घटनाओं के लिए कोई जिम्मेदार पाया जाता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

'यह आयोजन सनातन धर्म और भारत का है'

सीएम योगी ने कहा कि ये आयोजन किसी पार्टी या सरकार का नहीं है. यह सनातन धर्म का आयोजन है, और यह आयोजन भारत और समाज का है. हम लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. इसे बदनाम मत कीजिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने पूरी संवेदनशीलता के साथ इस आयोजन को आयोजित किया और जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा.

calender
19 February 2025, 05:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag