40 खातों में 106 करोड़, छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट पर ED का शिकंजा
छांगुर बाबा के पास अब 40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये की धनराशि है, जो मुख्य रूप से मध्य पूर्व से प्राप्त हुई है और करोड़ों रुपये मूल्य की कम से कम दो संपत्तियां हैं.

Changur Baba Racket: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक सनसनीखेज खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है. अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए यूपी एटीएस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो इस रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. छांगुर बाबा, जो कभी सड़कों पर अंगूठी और ताबीज बेचा करते थे, वो विदेशी फंडिंग के दम पर 106 करोड़ रुपये से अधिक का साम्राज्य खड़ा कर लिया, जिसकी जांच अब (ईडी) कर रहा है. इस मामले में छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के 40 से अधिक बैंक खातों में भारी लेन-देन के सबूत मिले हैं, जो खाड़ी देशों से प्राप्त फंडिंग की ओर इशारा करते हैं. यूपी एटीएस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इस नेटवर्क की गहरी जड़ें उजागर हुई हैं, जो न केवल धर्मांतरण बल्कि संभावित आतंकी गतिविधियों से भी जुड़ा हो सकता है.
अंगूठी बेचने से पीर बाबा तक का सफर
बलरामपुर के रेहरामाफी गांव का रहने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा कभी गलियों में अंगूठी और नग बेचकर गुजारा करता था. 2015 में पंचायत चुनाव जीतने के बाद उसने अपनी सियासी ताकत बढ़ाई और धार्मिक चोला ओढ़कर धर्मांतरण की साजिश शुरू की. उसने खुद को सूफी संत हजरत बाबा जलालुद्दीन के रूप में प्रचारित किया और 'शिजर-ए-तैय्यबा' नामक पुस्तक के जरिए इस्लाम का प्रचार-प्रसार किया.
106 करोड़ की विदेशी फंडिंग का खेल
जांच में सामने आया कि छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों ने 40 से अधिक बैंक खातों के जरिए 106 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन किया. यह राशि मुख्य रूप से खाड़ी देशों से आई थी. जिसका उपयोग धर्म बदने की गतिविधियों में किया गया. एटीएस ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट ईडी को सौंपी है, जो अब प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत इसकी जांच कर रही है.
जाति के आधार पर तय थी कीमत
-
ब्राह्मण, क्षत्रिय, या सिख लड़कियों के लिए 15-16 लाख रुपये
-
पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए 10-12 लाख रुपये
-
अन्य जातियों के लिए 8-10 लाख रुपये
-
40 से अधिक बार इस्लामिक देशों की यात्रा
संपत्तियों का जाल और बुलडोजर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में हाल ही में पकड़े गए धर्मांतरण रैकेट के सिलसिले में छांगुर बाबा को उसकी करीबी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के साथ शनिवार को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद से जमालुद्दीन पर शिकंजा कसता जा रहा है.


