score Card

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, अगले दो घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया Red Alert

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार तेज बारिश के चलते मौसम का मिजाज अचानक बदला. IMD ने दो घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून की अस्थिरता के कारण अगले 24–48 घंटे अनिश्चित रहेंगे. लोगों को सावधानी बरतने, वाहन धीमा चलाने और आवश्यक सामान साथ रखने की सलाह दी गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बुधवार शाम करीब सात बजे अचानक तेज बारिश हुई, जिससे मौसम का मिजाज़ अचानक बदल गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जो अगले दो घंटों तक लागू रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ रही बादल काली रेंज की जैसी लकीर खींच रही हैं, जिससे कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका बनी हुई है.

मौसम विज्ञानियों की राय

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्रकार की अचानक मौसमीय प्रवृत्ति मानसून के अस्थिर चरण की ओर इशारा करती है. इस समय मौसम प्रणाली असंतुलनीय हो सकती है, जिसके चलते तेज बारिश, गरज-चमक, और कभी-कभी 'थंडरस्टॉर्म' जैसी घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं.

क्या अगले दिन मौसम रहेगा समान?

दूसरी ओर IMD का अनुमान है कि अगले दो घंटे तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन बादलों का समूह अभी भी आसपास मंडरा रहा है, इसलिए अगले 24-48 घंटे का मौसम अनिश्‍चित रहेगा. बारिश के सुनियोजित अंतराल रहते हुए समय-समय पर जल्द बारिश हो सकती है.

लोग बरतें सावधानी

  • भारी बारिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए बारिश की आशंका वाले सामान जैसे छाता और रेनकोट साथ रखें.
  • सड़कों पर रेड अलर्ट के मद्देनजर चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी जा रही है.
  • जलभराव और फ्लड रुकथाम के उपाय लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • बिजली आपूर्ति में खराबी और अस्थायी कटौती की भी सम्भावना है.

calender
09 July 2025, 07:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag