score Card

2 साल तक 14 लोगों ने 16 साल के लड़के का किया यौन शोषण, 9 आरोपी गिरफ्तार

केरल के कासरगोड जिले में 16 वर्षीय नाबालिग लड़के के दो साल तक यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़ित की मां द्वारा एक अजनबी को घर पर देखे जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 14 लोग (25-51 वर्ष) इसमें शामिल हैं, जिनमें एक रेलवे और एक सरकारी कर्मचारी भी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kerala Crime News: केरल के कासरगोड जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़के का दो साल तक लगातार यौन शोषण किया गया. पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पीड़ित की मां ने अपने घर पर एक अजनबी युवक को देखा. इसके बाद जब मां ने बेटे से पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आया.

अधिकारियों के मुताबिक, 25 से 51 वर्ष की उम्र के 14 अलग-अलग लोगों ने लड़के का शोषण किया. इनमें एक रेलवे कर्मचारी और एक अन्य सरकारी कर्मचारी भी शामिल है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर POCSO एक्ट 2012 के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं और जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है.

मोबाइल ऐप के जरिए बनाया दोस्त

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़के से एक मोबाइल ऐप के माध्यम से मिले, जिसे आमतौर पर LGBTQ समुदाय के लोग इस्तेमाल करते हैं. दोस्ती के नाम पर उन्होंने लड़के को अपने जाल में फंसाया और अलग-अलग स्थानों पर उसका शोषण किया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि लड़के का यौन शोषण कासरगोड के अलावा कन्नूर और कोझिकोड जिलों में भी किया गया. आरोपी कई बार उसके घर और अन्य स्थानों पर भी पहुंचे और घटना को अंजाम दिया. यह सिलसिला लगभग दो साल तक चलता रहा.

कैसे खुला राज?

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़के की मां ने घर में एक अजनबी व्यक्ति को देखा. उसे देखते ही वह व्यक्ति वहां से भाग निकला. जब मां ने बेटे से पूछताछ की, तो उसने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना बताई. इसके बाद महिला ने चाइल्ड लाइन को सूचना दी. चाइल्ड लाइन टीम ने तत्काल पुलिस को खबर दी.

14 अलग-अलग मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की गवाही के आधार पर अब तक 14 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में से आठ की जांच कासरगोड की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी. बाकी छह मामले कन्नूर और कोझिकोड जिले की पुलिस को सौंपे गए हैं. SIT में एक DySP और चार इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज है और आगे की जांच SIT द्वारा की जा रही है.

calender
16 September 2025, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag