score Card

मदर डेयरी ने घटाई उत्पादों की कीमतें, यूएचटी दूध 2 रुपये सस्ता

मदर डेयरी ने जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद अपने डेयरी और पैकेज्ड खाद्य उत्पादों की कीमतें घटाई हैं. 22 सितंबर से ये नई कीमतें लागू होंगी. उदाहरण मलिए, यूएचटी दूध, पनीर, आइसक्रीम आदि उत्पादों पर कर दरों में कमी की गई है ताकि ग्राहकों को अधिक किफ़ायती दरों में ये सामान मिल सकें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Mother Dairy reduced prices: मदर डेयरी ने जीएसटी परिषद द्वारा हाल ही में किए गए बदलावों के बाद अपने कई उत्पादों की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है. कंपनी ने मंगलवार को बताया कि घटे हुए दाम 22 सितंबर से लागू होंगे. यह कदम केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत कई आवश्यक वस्तुओं पर कर कम करने के बाद उठाया गया है.

टोंड और गाय के दूध को लेकर कंपनी ने क्या कहा? 

कंपनी ने स्पष्ट किया कि फुल क्रीम दूध, टोंड दूध और गाय का दूध जैसे रोजमर्रा के पॉली पैक दूध पर पहले की तरह जीएसटी नहीं लगेगा. इसलिए इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन बाकी कई मूल्यवर्धित उत्पादों पर कर में कमी का सीधा लाभ अब ग्राहकों को मिलेगा.

उत्पादों पर नई जीएसटी दरें इस प्रकार हैं:

1. यूएचटी दूध (टेट्रा पैक), पनीर: 5% से घटकर 0%
2. घी, मक्खन, मिल्क शेक, आइसक्रीम: 12-18% से घटकर 5%
3. सफल ब्रांड के अचार, जाम, जमे हुए स्नैक्स और नारियल पानी पर भी जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है.

प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने क्या कहा? 

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि हम एक उपभोक्ता-केन्द्रित संस्था हैं और कर में जो भी राहत मिली है, उसका पूरा लाभ ग्राहकों को देंगे. उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह मूल्यवर्धित और पैकेज्ड डेयरी उत्पादों को आम जनता के लिए अधिक सुलभ और किफायती बनाएगा.

कई उत्पादों की एमआरपी में सीधा बदलाव 

इस कटौती के तहत कई उत्पादों की एमआरपी में सीधा बदलाव किया गया है. उदाहरण के लिए, 500 ग्राम मक्खन की कीमत अब 305 रुपये से घटकर 285 रुपये हो गई है, जबकि बटरस्कॉच आइसक्रीम कोन अब 35 की बजाय 30 रुपये में मिलेगा. वहीं, यूएचटी दूध का एक लीटर टेट्रा पैक अब 77 रुपये से घटकर 75 रुपये का हो गया है. मदर डेयरी ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि हर ग्राहक तक इस कर राहत का पूरा लाभ पहुंचे.

calender
16 September 2025, 02:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag