The New York Times: न्यूयॉर्क टाइम्स पर 15 बिलियन डॉलर का मानहानि केस क्यों करने जा रहे हैं ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पर 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा ठोकने का ऐलान किया है. ट्रंप ने अखबार पर वामपंथी एजेंडा चलाने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया. 'ट्रुथ सोशल' पर गुस्से में उन्होंने इसे डेमोक्रेट्स का मुखपत्र बताया.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह है उनकी मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई है. ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि वे एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' पर 15 अरब डॉलर (लगभग ₹1.25 लाख करोड़) का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. उन्होंने अखबार पर वामपंथी एजेंडे को बढ़ावा देने और वर्षों से उनके खिलाफ 'झूठी और गलत रिपोर्टिंग' करने का आरोप लगाया है.
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स अब 'कट्टरपंथी डेमोक्रेट पार्टी का मुखपत्' बन चुका है और उसकी कवरेज न केवल पक्षपातपूर्ण है बल्कि जानबूझकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई है.
ट्रुथ सोशल पर फूटा ट्रंप का गुस्सा
ट्रंप ने अपने पोस्ट में न्यूयॉर्क टाइम्स को अमेरिकी इतिहास का सबसे घटिया और पतित अखबार बताते हुए कहा कि आज मुझे द न्यू यॉर्क टाइम्स के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मानहानि और मानहानि का मुकदमा दायर करने का बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ है. यह हमारे देश के इतिहास के सबसे घटिया और पतित अखबारों में से एक है और कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट पार्टी का एक तरह से 'मुखपत्र' बन गया है. मैं इसे अब तक का सबसे बड़ा अवैध चुनावी चंदा मानता हूं. उन्होंने आगे कहा कि अखबार ने 2024 के चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को समर्थन देकर अपनी निष्पक्षता को पूरी तरह खो दिया है.
झूठी रिपोर्टिंग और दशकों की दुश्मनी का आरोप
ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर दशकों से उनके, उनके परिवार, व्यवसाय और राजनीतिक आंदोलनों के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण लेख प्रकाशित करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि मेरे परिवार, व्यवसाय, अमेरिका फर्स्ट मूवमेंट, MAGA और हमारे पूरे राष्ट्र के बारे में झूठ बोलने का दशकों पुराना तरीका अपना रहा है. ट्रंप ने दावा किया कि अखबार ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और ऐसी रिपोर्टिंग की जो सीधे तौर पर मानहानि के दायरे में आती है.पुराने मामलों का हवाला, मीडिया नेटवर्क्स पर भी साधा निशाना. ट्रंप ने अपने बयान में अन्य मीडिया संस्थानों जैसे ABC, Disney और CBS का भी उल्लेख किया, जिनके खिलाफ उन्होंने पहले मुकदमे दायर किए हैं.
एपस्टीन से जुड़ी रिपोर्ट पर भी विवाद
हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें ट्रंप द्वारा जेफरी एपस्टीन को कथित रूप से लिखे गए आपत्तिजनक नोट्स का उल्लेख किया गया था. इन नोट्स को कांग्रेस द्वारा जारी किया गया था. हालांकि ट्रंप और व्हाइट हाउस ने इस पर स्पष्ट इंकार करते हुए इसे मनगढ़ंत करार दिया.


