score Card

युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने किया तलब

ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स की जांच के तहत युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को समन भेजा है. कई सेलिब्रिटी और तकनीकी कंपनियां भी इस मामले में ईडी के रडार पर हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Yuvraj and Uthappa summoned by ED: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच तेज कर दी है. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ के बाद, अब दो और नामी पूर्व क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को समन जारी किया गया है.  ईडी अधिकारियों के अनुसार, इन खिलाड़ियों को अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों के प्रचार और उनके जरिए अर्जित पैसों को लेकर सवालों के जवाब देने के लिए बुलाया गया है.

रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज सिंह को 23 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने किन शर्तों पर इन प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया और कितनी राशि ली.

 मनोरंजन जगत की हस्तियां जांच के घेरे में 

सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि मनोरंजन जगत की हस्तियां भी जांच के घेरे में हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से भी ईडी ने पूछताछ की. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी पेश होने का नोटिस भेजा गया था, लेकिन वे तय समय पर नहीं पहुंचीं.

ईडी का कहना है कि कई ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप अवैध रूप से काम कर रहे हैं और ये प्लेटफॉर्म फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को लुभाकर पैसा एकत्र करते हैं. इसके अलावा, इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए देश से बाहर अवैध रूप से पैसे भेजे जा रहे हैं, जिससे विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) और मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों का उल्लंघन हो रहा है.

 गूगल और मेटा के प्रतिनिधियों से हुई पूछताछ

जुलाई में इसी मामले में गूगल और मेटा के प्रतिनिधियों से भी पूछताछ हो चुकी है, क्योंकि इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स को विज्ञापन सेवाएं दीं. केंद्र सरकार ने पहले ही ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के प्रचार पर रोक लगाने के लिए कई बार एडवाइजरी जारी की थी, लेकिन इसके बावजूद कई मशहूर हस्तियों ने इनका प्रचार किया.

ईडी के अनुसार, इन अवैध प्लेटफॉर्म्स के करीब 22 करोड़ भारतीय उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से 11 करोड़ नियमित रूप से इनसे जुड़े हैं. अब ईडी इन प्रचारों के पीछे की वित्तीय कड़ियों को उजागर करने में जुटी है.

calender
16 September 2025, 01:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag