छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 27 नक्सली मारे गए और एक जवान शहीद हो गया. यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगलों में उस समय शुरू हुई जब DRG की टीमें एक विशेष ऑपरेशन पर थीं.

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 27 नक्सली मारे गए जबकि एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है. राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और इसे सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता बताया.
यह मुठभेड़ नारायणपुर और बीजापुर के बॉर्डर क्षेत्र स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में उस समय शुरू हुई जब पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की चार जिलों की टीमें ऑपरेशन पर निकली थीं. इस क्षेत्र में माओवादियों के मद डिवीजन के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई थी.
सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को किया ढेर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की भारी मौजूदगी की सूचना पर DRG की टीमें अभियान पर भेजी गई थीं. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ की स्थिति बन गई. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ अब भी जारी है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है.


