score Card

चेन्नई के प्राइवेट स्कूल में हादसा, चक्कर आने के बाद 30 से भी ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती, गैस लीक की आशंका

Chennai Gas Leak: चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल में चक्कर आने, गले और आंखों में जलन की शिकायत के बाद 30 से अधिक छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में संदेह है कि यह गैस रिसाव स्कूल की विज्ञान प्रयोगशाला में हुए किसी रासायनिक रिसाव के कारण हो सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chennai Gas Leak: चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल में चक्कर आने, गले और आंखों में जलन की शिकायत के बाद 30 से अधिक छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. चेन्नई के थिरुवोट्टियूर इलाके में एक निजी स्कूल में शुक्रवार को संदिग्ध गैस लीक के चलते अफरातफरी मच गई. 

घटना के बाद दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस और अन्य अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं, ताकि रिसाव का सटीक कारण पता लगाया जा सके.

गैस रिसाव का संभावित स्रोत 

प्रारंभिक जांच में संदेह है कि यह गैस रिसाव स्कूल की विज्ञान प्रयोगशाला में हुए किसी रासायनिक रिसाव के कारण हो सकता है. हालांकि, कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इस बात की भी संभावना है कि पास की किसी रासायनिक सुविधा से धुआं या गैस रिसाव हुआ हो, जिसके संपर्क में बच्चे आए. चेन्नई के उत्तरी इलाके में स्थित इस स्कूल के आसपास कई रिफाइनरियां और उद्योग हैं, जहां पहले भी अमोनिया रिसाव जैसी घटनाएं हो चुकी हैं.

नहीं पता लगी सटीक वजह

एनडीआरएफ कमांडर ए.के. चौहान ने कहा, "अभी तक हम सटीक कारण का पता नहीं लगा पाए हैं. हमारी टीम ने आकर स्थिति का आकलन किया, लेकिन हमें किसी भी प्रकार की गैस की गंध नहीं मिली." मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.

बच्चों की हालत और अस्पताल में भर्ती 

घटना के बाद अस्पताल ले जाए गए बच्चों में से तीन की स्थिति गंभीर है, जबकि बाकी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक करीब 35 छात्रों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और मतली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. स्कूल के प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस को बुलाया और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया.

चिंतित अभिभावकों की प्रतिक्रिया 

घटना के बाद कई अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल परिसर पहुंचे. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर सुनकर अभिभावकों में चिंता और भय का माहौल था. स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि सभी बच्चों की देखभाल की जा रही है.

होसुर की घटना से जुड़ी समानता 

यह घटना तमिलनाडु के होसुर में कुछ दिन पहले हुए एक और मामले के समान है, जहां एक सरकारी स्कूल के करीब 100 बच्चे संदिग्ध गैस रिसाव के कारण अचानक बीमार पड़ गए थे. इस मामले में सेप्टिक टैंक से गैस लीक होने का संदेह था, जिसके कारण बच्चों को मतली और उल्टी जैसी परेशानियां हुई थीं. 

calender
25 October 2024, 08:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag