score Card

रेलवे का बड़ा फैसला, 1 दिसंबर से फरवरी 2026 तक ये 32 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

बदलते मौसम और आने वाले कोहरे को ध्यान में रखते हुए अंबाला रेल मंडल ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर से कुल 32 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा 20 ट्रेनों के संचालन की अवधि में कटौती की गई है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: बदलते मौसम और आने वाले कोहरे को ध्यान में रखते हुए अंबाला रेल मंडल ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर से कुल 32 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा 20 ट्रेनों के संचालन की अवधि में कटौती की गई है. यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि सर्दियों के दौरान होने वाली देरी, कोहरे में कम विजिबिलिटी और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके.

रेलवे ने शेड्यूल किया जारी

अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस बार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहले ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता था कि ट्रेनों को आखिरी समय में रद्द कर दिया जाता था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन इस बार मौसम की स्थिति को समझते हुए पहले से ही यह जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि लोग अपने सफर की योजना सही तरीके से बना सकें.

56 ट्रेनों पर असर पड़ेगा

रेलवे द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, दिसंबर से फरवरी के बीच कुल 56 ट्रेनों पर असर पड़ेगा. इनमें से 32 ट्रेनें तीन महीनों तक पूरी तरह बंद रहेंगी, जबकि 20 ट्रेनों के फेरे कम कर दिए जाएंगे. इन रद्द की गई ट्रेनों में अंबाला कैंट से चलने वाली कई महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं. खासतौर पर हरिहर एक्सप्रेस जैसी व्यस्त ट्रेन भी इस सूची में है. अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला इसलिए भी लिया गया है, ताकि कोहरे के दौरान रेलवे लाइन पर भीड़ न बढ़े और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके.

फरवरी तक निलंबित रहेंगी प्रमुख ट्रेन

इसके साथ ही, घने कोहरे के कारण सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें भी 1 दिसंबर से 2026 फरवरी तक निलंबित रहेंगी. कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की जाएगी और कुछ के चक्कर कम कर दिए जाएंगे. जिन प्रमुख ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है, उनमें कुछ ट्रेनों के नाम शामिल है.

1. गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल- 1 दिसंबर से 12 फरवरी तक
2. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस- 1 दिसंबर से 26 फरवरी तक
3. संतरागाछी–आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 1 दिसंबर से 2 मार्च तक
4. आनंद विहार टर्मिनल–हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस- 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों में कोहरा अचानक बढ़ जाता है, जिससे ट्रेनें देर से चलती हैं और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है. इसलिए इस बार पहले ही सख्त और स्पष्ट कदम उठाए गए हैं. रेलवे ने स्टेशन पर यात्रियों की सहायता के लिए सभी आवश्यक इंतजाम भी कर दिए हैं.

calender
18 November 2025, 09:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag