दिल्ली के शास्त्री पार्क में 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

शास्त्री पार्क में देर रात हुई फायरिंग में 32 वर्षीय समीर उर्फ कमू पहलवान की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके शास्त्री पार्क में शनिवार देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी. इस हमले में 32 वर्षीय स्थानीय युवक समीर उर्फ मुस्तकीम की गोली लगने से मौत हो गई. समीर को लोग कमू पहलवान के नाम से जानते थे. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए व्यापक जांच शुरू कर दी है.

गोलियों की आवाज से सनसनी

जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी की रात करीब 11:24 बजे बुलंद मस्जिद क्षेत्र में अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शास्त्री पार्क थाना पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक घायल समीर को उसके परिजन इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जा चुके थे. हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान अलीमुद्दीन के बेटे समीर उर्फ मुस्तकीम उर्फ कमू पहलवान के रूप में हुई है, जो उसी इलाके का रहने वाला था. शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला सुनियोजित और लक्षित हमला लग रहा है. आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद हो सकता है. हालांकि वास्तविक कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा.

गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित

घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से खाली कारतूस, खून के निशान और अन्य अहम सबूत जुटाए. उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले में शास्त्री पार्क थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिन पर काम किया जा रहा है. रविवार सुबह तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, लेकिन पुलिस का दावा है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.

गौरतलब है कि यह घटना पास के शाहदरा इलाके में हुई एक अन्य गोलीबारी के ठीक एक दिन बाद सामने आई है, जहां कर्ज से जुड़े विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इन दोनों घटनाओं ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और व्यक्तिगत विवादों के हिंसक रूप लेने की चिंता को और गहरा कर दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag