score Card

हल्द्वानी में सांप्रदायिक तनाव: 11 के खिलाफ FIR, 7 आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी में मंगलवार देर शाम दो समुदायों के बीच विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया था. पुलिस के अनुसार, दोनों समुदायों के 11 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में मंगलवार देर शाम दो समुदायों के बीच विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. घटना की शुरुआत बनभूलपुरा इलाके में एक कब्रिस्तान के पास उस समय हुई जब टेम्पो में शराब पी रहे कुछ लोगों पर दूसरे समुदाय ने आपत्ति जताई. देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.

हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक (नगर) ने दी जानकारी

हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रकाश चंद ने बताया कि शुरुआती सूचना मोहम्मद शारिक नामक व्यक्ति द्वारा दी गई, जिसने आरोप लगाया कि नई बस्ती भीमनगर के दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग दोनों पक्षों से जमा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को अस्थायी रूप से नियंत्रित किया.

बाद में कुणाल सागर नामक व्यक्ति ने फिर से दूसरे समुदाय के कुछ लोगों पर पथराव और चाकू से हमले की कोशिश का आरोप लगाया. पुलिस जब दोबारा मौके पर पहुंची तो पाया कि दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे को गाली दे रहे थे और फिर से पत्थरबाजी कर रहे थे. पुलिस की तत्परता से दोबारा हालात पर काबू पा लिया गया.

11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

घटना में दोनों पक्षों की ओर से 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज एफआईआर में जिन लोगों के नाम शामिल हैं उनमें मोहम्मद तारिक अंसारी, मोहम्मद कामिल अंसारी, शादाब अंसारी, अदनान अंसारी, शारिक अंसारी, कुणाल सागर, अजय उर्फ लारा, सुभम सागर, सत्यकाम उर्फ गबरू, रोहन और अश्विनी कुमार हैं. इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 191(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो.

calender
30 April 2025, 06:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag