score Card

राम मंदिर मार्ग के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन, सुरक्षाबलों ने मार गिराया...जानें अयोध्या पुलिस ने क्या बताया

महाकुंभ की वजह से अयोध्या में भी इन दिनों भारी भीड़ पहुंच रही है. प्रयागराज आ रहे श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. पुलिस ने राम मंदिर मार्ग पर संदिग्ध हालत में एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा. सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसे मार गिराया. आपको बता दें कि राम मंदिर के ऊपर और उसके आसपास ड्रोन उड़ाना सख्त मना है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अयोध्या में इन दिनों भारी भीड़ रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रही है. इस दौरान वहां सुरक्षा बड़ा मुद्दा है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और सुरक्षा बलों को वहां पर तैनात किया गया है. पुलिस ने राम मंदिर मार्ग पर संदिग्ध हालत में एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा. सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसे मार गिराया. 

पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि एंट्री ड्रोन सिस्टम के परीक्षण के दौरान राम मंदिर मार्ग के ऊपर मंडरा रहे एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया और इस दौरान सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया. उनके मुताबिक, राम मंदिर के ऊपर और उसके आसपास ड्रोन उड़ाना सख्त मना है. उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने ड्रोन कैमरे की गहन जांच करने के बाद पुष्टि की कि सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है और इस सिलसिले में राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए बना रहा था वीडियो

अधिकारी ने कहा कि ऑपरेटर की पहचान कर ली गई है और जांच से पता चला है कि ड्रोन का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए किया जा रहा था. आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

अयोध्या में भारी भीड़, ड्रोन से हड़कंप

बता दें कि महाकुंभ की वजह से अयोध्या में भी इन दिनों भारी भीड़ पहुंच रही है. प्रयागराज आ रहे श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की लंबी कतारों के बीच किसी ने वहां पर ड्रोन गिरा दिया. माना जा रहा है कि ये हरकत वहां भगदड़ मचाने की कोशिश भी हो सकती है. हालांकि पुलिस ने वक्त रहते मामला संभाल लिया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. पुलिस इस मामले की अब बारीकी से जांच कर रही है.

प्राण प्रतिष्ठा पर भी किया गया था एंट्री ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल  

इस साल की शुरुआत में लखनऊ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहली बार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हाई-टेक एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया था. अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ में इसी एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और देश में गुजरात जैसे कुछ ही राज्यों ने अब तक इसका इस्तेमाल किया है.

calender
18 February 2025, 07:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag