score Card

हॉलीवुड चल्ले मुन्ना भाई व सिकंदर, 23 साल बाद दोबारा पर्दे पर दिखेगी Salman Khan और Sanjay Dutt की जोड़ी?

सलमान और संजय की लोकप्रियता न केवल भारत में बल्कि मध्य एशियाई देशों में भी काफी है। उनके वैश्विक प्रशंसक आधार को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस फिल्म में लिया गया है। खास बात यह है कि सलमान और संजय दोनों की यह पहली हॉलीवुड फिल्म होगी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

सिकंदर, सलमान खान और संजय दत्त दोनों ही इंडस्ट्री में बड़े नाम हैं। सलमान खान अब रोमांस छोड़कर एक्शन स्टार बन चुके हैं, वहीं संजय दत्त अब खलनायक बनकर फिल्मों में तहलका मचा रहे हैं। इन दोनों अभिनेताओं ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में की हैं। दोनों की ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग फिल्मी पर्दे पर भी साफ नजर आती है। प्रशंसक लंबे समय से हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने की उम्मीद कर रहे थे। अब उनका सपना साकार होने जा रहा है। सलमान खान और संजय दत्त एक बार फिर एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। हालाँकि, उनकी यह फिल्म राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय है। दोनों ने साथ में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

एक साथ फिर से करेंगे काम

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 23 साल बाद सलमान खान और संजय दत्त एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं और वो भी किसी हिंदी फिल्म में नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म में साथ नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक सलमान और संजय दोनों एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर हॉलीवुड फिल्म में विशेष अभिनय करते नजर आएंगे।  यह एक बड़े बजट की हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें अपने हिस्से की शूटिंग के लिए सलमान और संजय सऊदी अरब पहुंच गए हैं, दोनों सोमवार से बुधवार तक फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म का शीर्षक अभी तक सामने नहीं आया 

इस अमेरिकी थ्रिलर में सलमान खान और संजय दत्त दोनों का किरदार काफी प्रभावशाली होने वाला है। हालाँकि, फिल्म का शीर्षक अभी तक सामने नहीं आया है। दोनों सऊदी अरब के अल-उला स्टूडियो में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं, जहां अब तक कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की शूटिंग हो चुकी है। सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह इस ईद पर रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है।

calender
18 February 2025, 07:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag