गाजियाबाद के एक तीन मंजिला मकान में लगी आग, एक महिला और तीन बच्चों की मौत
गाजियाबाद पुलिस को आज सुबह 7 बजे के करीब एक मकान की तीसरी मंजिला में आग लगने की सूचना दी गई थी. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में 1 महिला और 3 बच्चों की मौत हो गई है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद लोनी के कंचन पार्क कॉलोनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक घर में आग लगने की वजह से 3 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है. इन चारों की मौत की वजह आग में झुलसना और धुएं में दम घुटना बताया जा रहा है. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त घर में 8 लोग मौजूद थे. बाकी लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया है. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है.
बच्चों की उम्र 10 साल से कम
जानकारी के अनुसार तीन मंजिला मकान के दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी. आग संभवतः शोर्ट सर्किट से लगी है. तीसरे फ्लोर पर आठ लोग रहते थे. दूसरी मंजिल से उठी आग की लपटों की वजह से लोग घर से बाहर नहीं आ सके. आठ में से चार की मौत, बाकी चार लोगों को भी आग की वजह से चोटें आई हैं. मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. तीनों बच्चों की उम्र दस साल से कम है. मकान शाहनवाज़ का है. आग में झुलसे अन्य लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
50 गज में बना मकान
जानकारी के मुताबिक, जिस मकान में आग लगी, वहां सिलाई मशीनें लगी हुई थीं. संभवत: वहां पर सिलाई का काम होता था. ये मकान संकरी गली में स्थित था और 50 गज में तीन मंजिला बना था. आग इतनी भीषण थी कि वह दूसरी और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी. आग लगने का वक्त रात में बताया जा रहा है, यही वजह है कि लोगों का कहना है कि मृतकों को आग लगने की भनक नहीं लग पाई और उनकी मौत दम घुटने से हो गई.
मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची. पता चला कि रात में आग लगी और मकान में सो रहे लोग चपेट में आ गए. 4 लोग मृत मिले हैं, अन्य चार हल्के झुलसे हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. CFO ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है.


