score Card

दिल्ली के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, एक स्टाफ की मौत...शीशे तोड़कर भागे मरीज

दिल्ली के आनंद विहार स्थित एक अस्पताल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग की चपेट में ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अस्पताल में धुआं भर जाने से मरीजों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया. इस हादसे में हाउसकीपिंग स्टाफ अमित की दम घुटने से मौत हो गई, क्योंकि वह डर के कारण खुद को स्टोर रूम में बंद कर चुका था. 

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Delhi News : शनिवार दोपहर दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल में आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर आग की चपेट में आ गए और पूरे परिसर में धुआं भर गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शीशे तोड़कर 11 मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया. समय रहते अन्य सिलेंडर हटा दिए गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

दम घुटने से हुई मौत 
हालांकि, अमित नाम के एक हाउसकीपिंग कर्मचारी ने घबराहट में खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने आठ फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया.

बारिश से गिरी दीवार, झुग्गियों में मची तबाही

शुक्रवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने दिल्ली के हरि नगर में तबाही ला दी. पुराने मंदिर के पास बनी एक दीवार बारिश के चलते ढह गई, जिससे पास की झुग्गियों में रहने वाले लोग मलबे में दब गए. इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को एम्स और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारी ऐश्वर्या शर्मा के अनुसार, इलाके को खाली करवा लिया गया है ताकि आगे किसी अनहोनी से बचा जा सके.

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेड अलर्ट जारी
दिल्ली में शुक्रवार रात से जारी बारिश ने राजधानी की रफ्तार थाम दी है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया कि कई इलाकों में जलभराव हो गया है और अंडरपास पानी में डूब चुके हैं. इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. सफदरजंग वेदर स्टेशन ने 78.7 मिमी और प्रगति मैदान में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यमुना का जलस्तर भी चेतावनी स्तर 204.50 मीटर के करीब पहुंच गया है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

calender
09 August 2025, 03:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag