score Card

एक्शन में दिल्ली पुलिस, नेपाल से गिरफ्तार हुआ भारत का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर... ISI और D कंपनी से कनेक्शन

दिल्ली पुलिस ने नेपाल से भारत के सबसे बड़े हथियार सप्लायर शेख सलीम उर्फ 'सलीम पिस्टल' को गिरफ्तार किया. सलीम पाकिस्तान से हथियार तस्करी में शामिल था और उसका ISI व दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी से संबंध था. वह कई गैंगस्टरों को हथियार देता था और सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में भी संदिग्ध था. पहले भी 2018 में पकड़ा गया था, लेकिन फरार हो गया था.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Biggest Arms Supplier: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेपाल से भारत के सबसे बड़े हथियार सप्लायर शेख सलीम उर्फ 'सलीम पिस्टल' को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान के तहत की. सलीम को नेपाल में ट्रैक कर वहां से पकड़ा गया.

पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, दिल्ली के सीलमपुर निवासी सलीम पाकिस्तान से भारत में हथियारों की तस्करी में शामिल था. उसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सरविसेज इंटेलिजेंस (ISI) और दाऊद इब्राहिम के डी-कंपनी से गहरे संबंध थे. एजेंसियां अभी उसके ISI और डी-कंपनी के लिंक की जांच कर रही हैं.

गैंगस्टरों और हत्या के मामलों में भूमिका
सलीम पर आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा जैसे गैंगस्टरों को हथियार मुहैया कराए. वह लोकप्रिय गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक आरोपी का मेंटर भी था. इसके अलावा, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी उसकी संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है.

आपराधिक इतिहास और पहले की गिरफ्तारी
सलीम को पहले 2018 में भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन वह फरार हो गया था और तब से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था. 2000 में उसने कार चोरी का भी मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें उसके साथी मुकेश गुप्ता उर्फ काका के साथ शामिल था. इसके अलावा 2011 में दिल्ली के जाफराबाद में हथियारबंद डकैती में भी उसका नाम आया था, जिसमें 20 लाख रुपये की लूट की गई थी.

सलीम का व्यक्तिगत जीवन
सलीम, जिसने आर्थिक कठिनाइयों के कारण आठवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया था, के पांच भाई हैं. वह 1992 में शादीशुदा हुआ और उसके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि इससे हथियार तस्करी और अपराध की जड़ों को काटने में मदद मिलेगी.

calender
09 August 2025, 02:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag